राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें कल यहाँ प्रदेश की बासनी कृषि मंडी जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की।
अपने भाषण में अशोक गहलोत नें कहा, “वैसे तो जोधपुर में आज एकबार फिर से कार्यकर्ताओ से मिलना हो गया, मैंने सोचा एकबार और भोळावण दे देते है की चुनाव में जीत बड़ी होनी चाहिए। पहली बात तो मैं आपको धन्यवाद दूंगा की पिछले चुनाव में आपने कांग्रेस की उम्मीदवार मनीषा पंवार जी कोआशीर्वाद दिया उसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। तो अब हम जोधपुर शहर में दो विधायक हो गए एक मैं और दूसरी मनीषा और अब एक आप MP चुन लोगे वैभव गहलोत को तो तीन प्रतिनिधि आपके बीच में रहेंगे, आपके सुख दुःख में काम आएंगे और विकास में भागीदार बनेगे यही कहने के लिए हम लोग आज आये है।”
गहलोत नें आगे कहा, “आप इतनी बड़ी तादात में आये हो, काम में लगे हो मुझे इस बात की जानकारी है और इतना मैं कह सकता हूँ आपने मुझे आशीर्वाद देकर के पहली बार भेजा पार्लियामेंट में तो बाद में मैं आपके यहां से पांच बार सांसद बना, तीन बार केंद्रीय मंत्री बना, तीन बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना और तीसरी बार मैं मुख्यमंत्री बना हूँ आपके आशीर्वाद से। यह उपलब्धियां तभी सम्भव थी जब आप लोगो का सहयोग मिला मुझे जोधपुरवासियों का वह मेरी जिंदगी की बहुत बड़ी पूंजी है। काम खूब किये है जो अभी मनीषा जी ने आपको बताये, काम कभी खत्म होते नहीं है।”
अशोक गहलोत ने आगे कहा, “ये रिक्तियां भेरुजी वाली पुलिया थी वसुंधरा जी इसको भी बंद करना चाहती थी सरकार बदलने के बाद में वो तो भला हो एक इंजीनियर का जिसकी लेकर गया फोटोएं और कहा की इतने पिलर बन गए है इसको कैसे बंद कर सकते है? तब जाके काम चालु रखा वरना ये काम भी रुक जाता। तो जितनी उपेक्षा हमारी की गई पिछली सरकार में उसको सोच भी नहीं सकते, रिफाइनरी थी उसको भी इन्होंने ठप कर दिया पांच साल तक, जोधपुर और मारवाड़ की उपेक्षा करी और हमारी तरफ से, सरकार बदलती है तो कभी इस भावना से काम नहीं किया, हम तो चाहते है कि जनता की भलाई के काम होते रहे इसलिए मैं आपसे अपील करूँगा की कोई कमी नहीं रखना और जमकर के आपको 29 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना है।”