लखनऊ, 26 अप्रैल| समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को शुक्रवार को नियमित जांच के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
पीजीआई के निदेशक राकेश कपूर, प्रोफेसर अमित अग्रवाल, प्रो. सुशील गुप्ता और डॉक्टर अभय वर्मा की टीम ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया। पीजीआई की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह नियमित जांच के लिए आए थे।
बुलेटिन में बताया गया है कि डॉक्टरों ने दिमाग से संबंधित कई जांच की है। कुछ दिन पहले उनकी नाक से खून आया था।
कुछ दिनों से उनको कमजोरी की भी शिकायत थी। फिलहाल उनके रक्त में शर्करा (डायबिटीज) की मात्रा बढ़ी पाई गई है। उन्हें कुछ ही देर में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
गौरलब है कि मुलायम सिंह का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह 19 अप्रैल को मैनपुरी में जनसभा को संबोधित नहीं कर पाए थे, और उन्होंने पांच मिनट में ही अपना भाषण समाप्त कर दिया था।