Sat. Sep 28th, 2024
    ऋषभ पंत

    ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी शानदार नाबाद पारी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बहुत प्रशंसा सुनने को मिली। विश्वकप की टीम में जगह ना मिलने के बाद, पंत ने इन सभी बातो को पीछे छोड़ते हुए अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए 36 गेंदो में 78 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत दर्ज करवाई थी। इस जीत के साथ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉप चार में अपनी जगह पक्की कर रखी है, और इस समय टीम 11 मैचो में 7 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

    पंत आईपीएल के इस संस्करण में अच्छे फॉर्म में नजर आए है और उन्होने 11 पारियो में 336 रन बनाए है। और यह सब रन उन्होने 37.33 की औसत और 163.10 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए है। लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने विश्वकप के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक को चुना है, जिससे पंत निश्चित रुप से निराश रहे होंगे। लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अनुसार वह ज्यादा चिंतित नही है, क्योंकि उनका मानना है कि वह असफलता महसूस नही करता है, और वह लंबी दौड़ लगाने वालो में से है।

    गांगुली ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा, ” धोनी हमेशा के लिए नही खेलेंगे। दिनेश कार्तिक हमेशा के लिए नही खेलेंगे। ऋषभ पंत ही अब अगले सर्वश्रेष्ठ है। पंत बिलकुल भविष्य है। वह उनसे 15-16 साल आगे है। मैं इसे एक बड़े आघात के रूप में नहीं देखता। मुझे नहीं लगता कि यह एक समस्या है। वह इस विश्वकप में नही खेल रहे है लेकिन वह आगे बहुत विश्वकप खेलने वाले है। यह उनके लिए अभी रास्ते का अंत नही है।”

    गांगुली ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक अच्छी टीम है, उन्होंने खुद को चुना। मुझे नहीं लगता कि कई लोग छूट गए। ऋषभ बहुत अच्छा होता, लेकिन वह जगह नहीं बना पाए।”

    गांगुली अपने आकलन में सही हैं कि पंत विकेटकीपर के रूप में भारत के लिए भविष्य की पसंद होंगे। यह संभवत: 37 वर्षीय धोनी का आखिरी विश्व कप होने जा रहा है जबकि कार्तिक भी अपने मध्य 30 के दशक में हैं, इसलिए पंत भविष्य के विश्वकप में पुरुषों की नीली जर्सी में दान कर रहे होंगे यदि वह प्रदर्शन करते रहेंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *