Tue. Dec 24th, 2024
    नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन करने से पहले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे।

    इसके बाद वह नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हो गए। प्रधानमंत्री का नामांकन जुलूस कोतवाली, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, अंधरापुल, नदेसर, वरुणापुल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा। इस बीच प्रधानमंत्री के छोटे-छोटे कई कार्यक्रम भी होंगे।

    नामांकन जुलूस में उनके साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उनके साथी भी मौजूद हैं।

    जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मोदी के वाहन समेत तीन वाहन रायफल क्लब तक आएंगे। प्रधानमंत्री के साथ आने वाले वीवीआइपी कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार से पैदल परिसर में दाखिल होंगे। नामांकन कक्ष में प्रधानमंत्री के साथ चार अन्य प्रस्तावक ही जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि उनके नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री नेता रामविलास पासवान, एआईएडीएमके, अपना दल और उत्तर-पूर्व के संगठन एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता भी उपस्थित रहेंगे।

    कार्यक्रम में इनके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *