Sun. Nov 17th, 2024
    अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और व्हाइट हाउस की सलाहकार इवांका ट्रम्प 28 नवंबर को भारत का दौरा करेगी। इवांका के साथ उनके पति जेरेड कुशनेर भी भारत आएंगे।

    हैदराबाद में ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने के लिए इवांका को भारत के प्रधानमंत्री ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान न्यौता दिया था जिसे इवांका ने स्वीकार भी किया था।

    इवांका ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके लिखा था कि भारत में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए प्रधान मंत्री मोदी का धन्यवाद।

    इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपके साथ व्हाइट हाउस में मिलना बहुत प्रसन्नता भरा रहा, इस वर्ष के आखिर में शिखर सम्मेलन के लिए भारत में आपका स्वागत करने के लिए तत्पर है।

    इवांका की भारत यात्रा के मद्देनजर हैदराबाद के अधिकारियों ने उनके लिए परेशानी मुक्त और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। हैदराबाद में जीईएस तीन दिन तक चलेगा। खुद पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

    इसके अलावा निया भर के 1500 उद्यमियों को इसके लिए आमंत्रित किया है। भारत इसकी सह-मेजबानी करेगा। यूएस की कई बड़ी कंपनियां अमेज़ॅन, एमवे, सीएनबीसी,  कॉग्निजेंट,  डेल,  गूगल,  इंटेल,  कॉफ़मैन फाउंडेशन, सेल्सफोर्स,  सिलिकॉन वैली बैंक और वॉलमार्ट जैसी कई अमेरिकी कंपनियां जीईएस 2017 का समर्थन कर रही है। जीईएस साल 2010 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा शुरू किया गया था।

    ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन क्या है?

    अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक इस सम्मेलन का मकसद दुनिया के उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक मंच प्रदान करना है। ताकि वे एक जगह पर आकर नए उद्यमों व वैश्विक स्तर की चुनौतियों का सामना कर सके। इसमें विश्व के दिग्गज बिजनेसमैन भाग लेते है।

    इवांका का भारत में संभावित कार्यक्रम

    इवांका ट्रम्प हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शिखर सम्मेलन में शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक हिस्सा लेगी। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहेंगे।

    इस दौरान वे इस समारोह में भारत की उपलब्धियों को उजागर करने वाले विभिन्न प्रदर्शनों को देखने के लिए पैदल चलेगी। वह इनोवेशन ग्राम नामक एक हॉल का दौरा भी करेगी जहां विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियां प्रदर्शन पर होगी। उसके बाद पीएम मोदी के साथ इवांका ट्रम्प शानदार डिनर कार्यक्रम में शिरकत करेगी।

    इसके अगले दिन इवांका ट्रम्प महिलाएं सबसे पहले, सभी के लिए समृद्धि के एक सत्र को संबोधित कर सकती है। इसके बाद संगीत वादक एआर रहमान द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रम में भी भाग ले सकती है।

    गौरतलब है कि इवांका ट्रम्प का ये पहला एशिया दौरा होगा। अमेरिकी अधिकारियों ने इवांका की सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार से अनुरोध किया है कि उनके कार्यक्रम के बारे में थोड़ी सी जानकारी भी जनता को न दी जाए।

    हैदराबाद की सड़कों पर नहीं दिखेंगे भिखारी

    हैदराबाद में 28-30 नवंबर तक आयोजित होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन के मद्देनजर वहां की सड़कों से भिखारियों को हटाया जाएगा, जिसका काम भी शुरू हो चुका है। ( सम्बंधित खबर : इवांका ट्रम्प के भारत दौरे से पहले हैदराबाद से भिखारियों को हटाया  )

    कुछ दिनों पहले हैदराबाद की सड़कों से 400 भिखारी हटा दिए गए थे क्योंकि तेलंगाना सरकार चाहती है कि शहर को एक वैश्विक पूंजी के तौर पर देखा जाए। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका कुछ दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर सकती है। ऐसे में मंदिरों के बाहर के भिखारियों को हटाया जाएगा।