Sat. Oct 5th, 2024
    शिखर धवन

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में दिल्ली का बेटा घर लौट आया और गेंद का संपर्क अपने बल्ले से बहुत अच्छे तरीके से कर रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने इस सीजन अब तक चार अर्धशतक जड़ दिए है जिसमें 97 रन का उनका सर्वोच्च स्कोर शामिल है। वह इस सीजन में सर्वाधिक रनो बनाने वालो की सूची में 401 रन के साथ चौथे स्थान पर बने हुए है। 11 मैचो में 401 रन उन्होने 40 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए है।

    सोमवार को, धवन ने अपनी टीम को एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए शानदार शुरुआत दिलवाई और उन्होने 27 गेंदो में 54 रन की पारी खेली और टीम अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई के एक और कदम करीब आ गई है। दिल्ली की टीम अब 14 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है।

    रॉयल्स के खिलाफ अपनी दस्तक के बाद, शिखर धवन से उनके बदले हुए खेल का कारण पूछा गया था कि इस तथ्य को देखते हुए कि उन्हें पहले इस संस्करण के शुरुआती मैचो में बहुत अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। धवन, या गब्बर ’, जैसा कि उन्हें हमेशा कहा जाता है, एक मज़ेदार जवाब के साथ आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह शाकाहारी हो गए हैं और उनके बदलाव का इससे कुछ लेना-देना है।

    मानसिकता में किया बदलाव 

    धवन ने मैच समाप्त होने के बाद टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारकों को बताया, ” मैं शाहकारी बन गया हूं इसलिए ज्यादातर सब्जियों का सामान लेता हूं। मैंने पिछले कुछ मैचो से अपनी मानसिकता में बदलाव किया है जो मेरे लिए अच्छा है। मैं अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत दे पा रहां हू और मैं इससे बहुत खुश हूं। मैं कह सकता हूं की मैंने बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद अपनी मानसिकता में बदलाव किया है। मुझे एहसास हुआ की मुझे थोड़ा आक्रमक होकर खेलने की जरुरत है।”

    शिखर धवन इससे पहले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे और उसके बाद तीन खिलाड़ियो के रुप में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद की फ्रेंचाईजी से व्यपार कर उन्हे अपनी टीम में लिया। 2009 और 2010 में शिखर धवन रन नही बना पाए थे, लेकिन इसके अलावा हर सीजन वह 300 से अधिक रन बनाते आए है। उनका अबतक का सबसे अच्छा सीजन 2010 रहा है जहां उन्होने 40.64 की औसत से 569 रन बनाए थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *