बिहार के मुजफ्फरपुर में आज केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी का कार्यक्रम होना था, जो भीड़ ना होने के कारण रद्द हो गया है।
लोकल मीडिया नें बताया कि गडकरी के कार्यक्रम की तैयारियां कई दिनों से हो रही थी, लेकिन अंतिम दिन लोगों के ना आने से कार्यक्रम हो रद्द करना पड़ गया है।
आपको बता दें कि यजुआर एक ब्राह्मण बहुल गांव है और बिहार के सबसे बड़े गांवों मे से एक है। ऐसे में बड़े गांव में यदि बीजेपी भीड़ नहीं जुटा पा रही है, तो यह पार्टी के लिए सोचने वाली बात होगी।
जाहिर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली करने जा रहे हैं। ऐसे में लोकल नेताओं को कोशिश करनी चाहिए कि वे रैली के लिए इंतजाम करें।
बिहार में आपको बता दें कि इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयु मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा था कि यह गठबंधन लालू यादव और अन्य पर भारी पड़ेगा। लेकिन जमीन पर हालत कुछ अलग हैं। लोगों में बीजेपी नेताओं को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है।
नीतीश कुमार नें हाल ही में कहा था कि वे इस बार पिछले 13 सालो में उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों को मुद्दा बनाकर वोट लेंगे।