Sat. Oct 5th, 2024
    जॉनी बेयरस्टो

    जॉनी बेयरस्टो ने रविवार (21 अप्रैल) को आईपीएल 2019 का अपना अंतिम घरेलू मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेला और हैदराबाद की भीड़ को शानदार विदाई दी।। इस मैच में उन्होने 43 गेंदो में 80 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके बाद वह अपनी टीम के साथी डेविड वार्नर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालो की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए थे। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एक चौके और दो छक्को के साथ बेयरस्टो ने कल अपनी टीम को पांच ओवर शेष रहते नौ विकेट से जीत दर्ज करवाई।

    अपना पहला आईपीएल खेल रहे बेयरस्टो अबतक 445 रन बना चुके है- जो की किसी डेब्यू सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन है। वह 23 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ इस आईपीएल सीजन का अपना आखिरी मैच खेलेगे और उम्मीद है कि वह इधर भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखेंगे। उसके बाद वह विश्वकप से पहले वह अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल हो जाएंगे, जिन्हे विश्वकप से पहले वार्म-अप सीरीज खेलनी है।

    इससे पहले, श्रेयस अय्यर ने डेब्यू आईपीएल सीज़न में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड बनाया था जब उन्होंने 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 439 रन बनाए थे। फाफ डु प्लेसिस ने 2012 में सीएसके के लिए 398 रन बनाए थे, लेंडल सिमंस ने 2014 में मुंबई इंडियंस के लिए 394 रन बनाए थे। त्रिपाठी ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 391 रन बनाए और एविन लुईस ने एमआई के लिए पिछले सीजन में 382 रन बनाए।

    उन्होने कहा, ” हम 23 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ खेलने के बाद वापस चले जाएंगे। तब हमें विश्व कप शिविर में जाना है। हमें पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है और फिर हमें दो वार्मअप मैच खेलने है जिसमें हम अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते है और फिर हम उसके बाद विश्व कप में जाएंगे।

    विश्वकप तक हमे बहुत क्रिकेट खेलनी है। और उसके बाद हमें पांच मैचो की ऐशज सीरीज भी खेलनी है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *