Thu. Dec 19th, 2024
    गुजरात विधानसभा चुनाव

    वाव में होने वाला विधानसभा का चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण है । वाव की विधानसभा सीट गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से एक है तथा बनासकांठा जिले में स्थित है । 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार यहाँ पर मतदान केंद्रों की कुल संख्या 281 है जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 2,39,275 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 1,26,696 है और महिला मतदाताओं की आबादी 1,12,579 है।

    पार्टी

    उम्मीदवार

    मत

    प्रतिशत में

    बीजेपीशंकरभाई चौधरी72,640

    41.30

    कांग्रेसगेनीबेन ठाकोर60,72934.53

    अंतर

    11,911

    6.77

    2012 वाव विधानसभा चुनाव के परिणाम

     

    वाव विधानसभा क्षेत्र के विधायक बीजेपी के शंकरभाई चौधरी है । 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर को 11,911 मतों से हरा दिया था । 2011 की सेन्सस रिपोर्ट के अनुसार यहाँ की जनसंख्या कुल 2,46,156 है जिसमें से 1,28,166 आबादी पुरुषों की है तथा 1,17,990 आबादी महिलाओं की है।

    कुल पुरुषमहिलाएं
    साक्षरता 59.4%61.25%36.43%
    अनुसूचित जाति44,07122,90021,171
    अनुसूचित जनजाति2,2151,1801,035

    वाव की जनसंख्या का आँकलन

     

    वाव विधानसभा क्षेत्र का लिंगानुपात 921 है तथा यहाँ की संपूर्ण आबादी ग्रामीण आबादी है । साक्षरता दर की बात करें तो यहाँ की साक्षरता दर 59.4 फीसदी है जो कि सामान्य से थोड़ी कम है। इस क्षेत्र में अनुसूचित जातियां और जनजातियां भी निवास करती है। क्षेत्र में अनुसूचित जाति की आबादी 44,071 है तथा अनुसूचित जनजाति की आबादी 2,215 है।

     

    धर्म

    कुल

    पुरुष

    महिलाएं  

    हिन्दू
    2,41,628
    (98.16%)
    1,25,827
    1,15,801
    मुस्लिम
    3,604
    (1.46%)
    1,845
    1,759
    ईसाई
    100
    (0.04%)
    58
    42
    सिख
    36
    (0.01%)
    29
    7
    बौद्ध
    12
    (0%)
    8
    4
    जैन
    635
    (0.26%)
    317
    318
    अन्य
    8
    (0%)
    3
    5

     वाव की धार्मिक जनसंख्या का आँकलन

    धार्मिक आधार पर अगर वाव की जनसंख्या को देखा जाए तो यहाँ की जनसंख्या बहुसंख्यक रूप से हिन्दू है। यहाँ की आबादी में सबसे ज्यादा तकरीबन 98.16 फीसदी हिन्दू है जबकि अन्य धर्मों के लोग यहाँ पर अल्पसंख्यक है। यहाँ पर रहने वाले अन्य धर्म के लोगों में मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध तथा अन्य शामिल हैं। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की टक्कर समान रूप से देखने को मिलती है। ऐसे में इस बार यह सीट किसको मिलेगी यह कहना काफी मुश्किल है।