ऑस्ट्रेलिया के बाएं-हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक जड़ा जिसके बाद वह मौजूदा आईपीएल में अपने रनो के आकड़े को 500 के पार लेकर गए पहुंच गए है।
वॉर्नर ने बेयरस्टो के साथ पहले विकेट की साझदारी के लिए 131 रन जोड़े थे, जिसमें उन्होने 37 गेंदो में 67 रन की आतिशी पारी खेली थी। मैच की बात करे, तो हैदराबाद ने केकेआर को 9 विकेट से मात दी थी।
एक वर्ष के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के बाद डेविड वॉर्नर इस समय एक शानदार फॉर्म में चल रहे है। और मौजूदा आईपीएल में खेले अबतक 10 मैचो में वह 517 रन बना चुके है। वॉर्नर इस आईपीएल में अपना छठा अर्धशतक लगा चुके है और इससे पहले भी वह इस लोकप्रिय टी-20 लीग में पांच बार 500 का आकड़ा पार कर चुके है। उनका इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर 100 रन है।
https://www.instagram.com/p/Bwi2YgoBGNz/?utm_source=ig_web_copy_link
ओपनिंग जोड़ी के बारे में कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ” यह दोनो इस सीजन में टॉप पर है, उम्मीद यह आगे भी ऐसा जारी रखे, वह शानदार है।”
वॉर्नर और बेयरस्टो दोनो जिन्होने 112 रन की शानदार साझेदारी की थी उन्होने अपनी टीम के लिए 160 रनो के लक्ष्य को आसान बना दिया था और लक्ष्य 5 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया था।
वार्नर 13वें ओवर में केकेआर के डेब्यू कर रहे पृथ्वीराज की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। लेकिन उसके बाद बेयरस्टो ने 15वें ओवर में दो हिट लगाकर मैच को एक शानदार अंदाज पर खत्म किया।
बेयरस्टो ने वॉर्नर के लिए कहा जो ऑरेंज कैप की रेस में 445 रनो के साथ उनके पीछे खड़े है, ” वह (वार्नर) बल्लेबाजी करने के लिए एक महान खिलाड़ी है। हमे विकेट के बीच में अच्छी रन लेते है, जिससे हमें मदद मिलती है।”
इस सीजन आईपीएल में बिकने वाले जॉनी बेयरस्टो ने आगे कहा, ” मैं अपने पहले आईपीएल का पूरा आनंद ले रहा हूं।”