Thu. Oct 23rd, 2025
srilanka blast

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर रविवार को हुए आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

कमलमनाथ ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “आतंकवाद का कहर, श्रीलंका के चर्च और होटलों में हुए आतंकी हमले में 215 से अधिक लोगों के मारे जाने एवं कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर से मैं आहत हूं। मैं इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

राज्य के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर आतंकी हमलों का करारा जवाब देने की बात कही है। उन्होंने कहा , “आतंक एक नासूर है, इसका खात्मा जरूरी है। वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को करारा जवाब देने की आवश्यकता है। भारत का प्रत्येक नागरिक श्रीलंका के लोगों के साथ पूरी तरह से खड़ा है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की मैं कामना करता हूं।”

ज्ञात हो कि, रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में सिलसिलेवार आठ विस्फोट हुए थे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *