इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के मैच नंबर-39 में कल रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने थी। इस रोमांचक मुकाबले को 1 रन से जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा एमएस धोनी ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते है और उन्होने हमारी टीम को एक बड़ा डर दे दिया था।
जब उनसे पूछा गया कि एक और आखिरी गेंद थ्रिलर के बाद क्या हो रहा है तो कोहली ने कहा, “बहुत सारी भवनाएं हमारे पास थी।”
कोहली ने पोस्ट मैच समारोह में कहा, ” 19 ओवर तक गेंद के साथ हम शानदार थे। आखिरी गेंद पर, वह (रन आउट) आखिरी चीज थी, जो मैंने होने की उम्मीद की थी। एक छोटे से मार्जिन से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। एमएस ने वही किया जो वह करते आए है उन्होने हमें एक बड़ा डर दे दिया था।”
धोनी जो सीएसके को जीत के बेहद करीब तक लाए थे, उन्होने मैच में 48 गेंदो में 84 रन की नाबाद पारी खेली थी उनका मानना है कि थोड़े पहले उन्होने टीम ने कुछ बाउंड्री मिस करदी थी जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा था।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ” हमने बहुत सी बाउंड्री लगाई लेकिन वह पर हम केवल एक या दो रन ही बटौर सके और यहां हमे एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आप यह कह सकते है हमने बहुत सारी बाउंड्री मिस की।”
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैंलेंजर्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में केवल 161 रन ही बना सकी। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की सर्वाधिक 53 रन की पारी शामिल थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी। और टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। सीएसके से धोनी ने 48 गेंदो में 84 रन की नाबाद पारी खेली थी।
इसी के साथ अंक तालिका में अब भी सीएसके 10 मैचो में 7 जीत हासिल के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वही आरसीबी ने 10 मैचो में 3 जीत हासिल कर ली और टीम सबसे नीचे आठवें स्थान पर है।