Sun. Oct 6th, 2024
    Cristiano-Ronaldo

    जुवेंतस ने शनिवार को यहां इटली लीग (सेरी-ए) के 33वें दौर के मैच में फिओरेंटीना को 2-1 से मात देकर लगातार आठवीं बार खिताब जीता। करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी टीम की इस जीत के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    ‘ईएसपीएन’ के अनुसार, रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल), स्पेनिश लीग (ला-लीगा ) और इटेलियन लीग (सेरी-ए ) जीतने वाले पहले पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ ईपीएल, रियल मेड्रिड के साथ ला लीगा और जुवेंतस के साथ सेरी-ए खिताब जीता है।

    अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए जुवेंतस की शुरुआत बेहद खराब रही और ऐसा प्रतीत हुआ कि उसे खिताब जीतने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। छठे मिनट में डिफेंडर निकोला मिलेन्कोविक ने शानदार गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।

    पहले हाफ की समाप्ति से पहले हालांकि, जुवेंतस वापसी करने में कमयाब रही। मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल 18 गज के बॉक्स के अंदर से ब्राजील के लेफ्ट बैक एलेक्स सैंड्रो ने 37वें मिनट में दागा।

    मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में अपनी गलती का नहीं दोहराया और शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। 53वें मिनट में जर्मन पेजेला के ओन गोल ने जुवेंतस को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।

    अंतिम 10 मिनटों में फिओरेंटीना को गोल करने के दो मौके मिले, लेकिन दोनों बार उसके खिलाड़ी गेंद को गोल में डालने में कामयाब नहीं हो पाए।

    जुवेंतस की महिला टीम भी लगातार दूसरी बार इटली लीग का खिताब जीतने में कमयाब रही। उसने वेरोना को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात दी।

    https://www.youtube.com/watch?v=uoNPEKa9KFI

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *