Mon. Oct 7th, 2024
    विराट कोहली, सुनील नारायण

    आईपीएल के 12वां संस्करण लगभग आधा बीत चुका है लेकिन अभी मांकडिंग विवाद अब भी सबको याद है। जहां पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर.अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स को ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर को मानकडिंग के तहत आउट किया था।

    19 अप्रैल शुक्रवार को कोलकाता के इर्डन गार्डन्स में खेले गए मैच में केकेआर और आरसीबी की टीम आमने-सामने थी। जहां मांकडिंग जैसी एक मजाकिया घटना देखना को मिली। आरसीबी की पारी में 18वें ओवर में सुनील नारायण गेंदबाजी के लिए आए थे और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर छोड़ पर थे। इस बीच 18वें ओवर की आखिरी गेंद करते हुए सुनील नारायण बिन गेंद करवाए रुक गए और विराट कोहली जो नॉन स्ट्राइकर छोड़ पर थे वह अपनी क्रीज छोड़ने ही वाले थे लेकिन वह अचानक क्रीज पर अपना बल्ला टेक चुके थे।

    हालांकि, सुनील नारायण के रुकने से ऐसा बिलकुल नही लग रहा था कि वह विराट कोहली को मांकडिंग के तहत आउट करना चाहते है लेकिन विराट कोहली ने फिर भी चालाकी दिखाते अपना बल्ला क्रीज पर ही रखा। और पहले हुई मांकड़ घटना का मजाक उड़ाते हुए वह क्रीज पर वापस आ गए।

    इस मजाकिया मानकडिंग का वीडियो को आप नीचे देख सकते है:

    मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। टीम से विराट कोहली ने 58 गेंदो में 100 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। कोहली का यह शतक उनके आईपीएल करियर का पांचवा शतक था।

    इस शतक के बाद कोहली आईपीएल में शतक लगाने वालो की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए है।

    इस सूची में 6 शतक के साथ किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिसे गेल शीर्ष पर बने हुए है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर और शेन वॉट्सन दोनो के नाम चार-चार शतक है।

    आरीसीबी ने 213 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचने के लिए आखिरी के पांच ओवर में 91 रन जोड़े। जिसमें इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी और 28 गेंदो में 66 रन की आतिशी पारी खेली थी। उन्होने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

    कोहली ने अली के साथ मिलकर 43 गेंदो में 90 रन की साझेदारी की थी। कोहली जिन्होने अपना अर्धशतक 40 गेंदो में पूरा किया था उन्होने 100 रन तक पहुंचने के लिए केवल 17 गेंदे और खेली थी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *