Mon. Oct 7th, 2024
    आंद्रे रसेल

    कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलते हुए मौजूदा आईपीएल सीजन में आंद्रे रसले अपने बल्ले से अब तक तूफान उठाते आए है। वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 213.69 की स्ट्राइक रेट और 78 की औसत से 9 मैचो में 312 रन बनाए है। रसेल इस संस्करण में अबतक 21 बाउंड्री और 30 छक्के लगा चुके है और केकेआर के आलराउंडर खिलाड़ी हर एक नियमित अंतराल के बाद गेंदबाजो पर हावी होने में हमेशा कामयाब हुए है। लेकिन, अब रसेल ने उन खिलाड़ियो का नाम लिया है जिससे वह प्रेरित है। 30वर्षीय ने इस सूची में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली का नाम लिया है जिनसे वह बहुत प्रेरित है।

    रसेल ने वर्षों में गेल की बल्लेबाजी देखकर उनकी बहुत सराहना की है, जबकि वह गेल के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। रसेल ने उसके बाद कोहली और डिविलियर्स के खेल के प्रति समर्पण के लिए उनकी प्रशंसा की।विंडीज़ के हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस और कड़ी मेहनत के लिए भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की।

    टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में रसेल ने कहा, ” मैं हमेशा से क्रिस गेल को प्रेरणा मानते आया हूं जो हमेशा से यह दिखाते आए है कि वह यूनिवर्स बॉस है…मैं अभी तक उनके स्तर पर नही पहुंच पाया हूं…जिस प्रकार में आगे जा रहा हूं मैं सीढी चढ़ रहा हूं। लेकिन क्रिस एक ऐसे खिलाड़ी है जिनके कदमो पर मैं चल रहा हूं। क्रिस जानते है कि उनकी मजबूती क्या है और वह उसी मजबूती के साथ खेलते है। वह बॉल को बहुत साफ और सुसंगत तरीक से मारते है।”

    विंडीज के ऑलराउंडर ने कहा, “एबी डिविलियर्स और विराट कोहली … मैंने पिछले कुछ वर्षों में विराट के क्रिकेट में असाधारण परिवर्तन देखा है … उन्होंने एक के लिए बहुत सारी चीजें बदल दी हैं …जैसे की आहार। जिस तरह से विराट खुद को तैयार करने के बारे में जाते है, ठीक है, वह कड़ी मेहनत करते है … अगर आपकी मानसिकता सही है और शरीर सबसे अच्छी स्थिति में है, तो आपको चोट लगने की संभावना कम है … एबी की बात करते है, वह दो-महीने क्रिकेट से दूर रह सकते है, लेकिन तुरंत वापस मौका मिलने पर वह डिलीवर करते है..वह शतक भी लगा सकते है… एबी के पास सभी शॉट्स हैं और वह बहुत  रचनात्मक है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *