चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक अजय वी. नायक ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 90 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी।
तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को होना है।
नायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने पचास अतिरिक्त कंपनियों के लिए आग्रह किया था और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फोर्स भेजने पर सहमति जता दी है। ऐसे में अब नब्बे फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों को केंद्रीय बल कवर करेंगे। मुझे लगता है कि चुनाव सभी राजनैतिक दलों के लिए अधिक से अधिक संतोषजनक रहेगा।”
नायक ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में करीब पचास फीसदी मतदान केंद्र पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात थे। दूसरे चरण में यह संख्या बढ़कर अस्सी फीसदी हो गई और इसका नतीजा स्पष्ट रूप से सामने आया है।
यह पूछे जाने पर कि नादिया में एक नोडल अफसर लापता बताया गया है, उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह मामला उनके निजी जीवन से जुड़ा है, शायद वह डिप्रेशन में थे। मैंने दूसरे अफसर को चार्ज संभालने को कहा है।”
23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जांगीपुर, मुर्शिदाबाद और बालूरघाट में मत डाले जाएंगे।