Thu. Dec 19th, 2024
    रजनीकांत

    अभिनेता-राजनेता रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु विधानसभा का अगला चुनाव निश्चित रूप से लड़ेगी।

    रजनीकांत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह विधानसभा चुनाव में अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे।

    उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में लगभग 72 प्रतिशत मतदान काफी अच्छा है।

    रजनीकांत ने इसके पहले घोषणा की थी कि जब भी राज्य विधानसभा चुनाव होंगे, उनकी पार्टी राज्य की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    रजनीकांत से आज उनके घर के बाहर संवाददाताओं नें बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि यदि लोकसभा चुनावों में AIADMK पार्टी का बहुमत नहीं आता है, तो क्या वे तमिलनाडु में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे?

    रजनीकांत नें इसपर कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे।

    उनसे अगला सवाल पूछा गया कि क्या नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्होनें कहा कि 23 मई को अबको पता चल जाएगा।

    आपको बता दें कि तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 18 अप्रैल को हुए थे। इसका परिणाम भी 23 मई को पता चलेगा।

    इससे पहले फरवरी के महीनें में रजनीकांत नें साफ़ किया था कि वे आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होनें कहा था कि उनका लक्ष्य सिर्फ तमिलनाडु विधानसभा चुनाव हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *