Thu. Dec 19th, 2024
    tapsee pannu

    तापसी पन्नू बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री है जिनकी हर फिल्म मजबूत कंटेंट का वादा करती है। उन्होंने डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसमे उन्हें ज्यादा लोगो का अटेंशन नहीं मिला। फिर वह ‘नाम शबाना’ करके रातों रात ही मशहूर हो गयी और सबको उनमे एक काबिल अभिनेत्री नज़र आने लगी। फिर उन्होंने ‘पिंक’, ‘जुड़वाँ 2’, ‘मुल्क’, ‘मनमर्ज़ियाँ’ और ‘बदला’ जैसी फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपने लिए एक स्थान बना लिया।

    अभिनेत्री फ़िलहाल ‘सांड की आंख’ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जिसका निर्माण अनुराग कश्यप कर रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने फिर अनुराग के साथ काम करने पर, फिल्म में उनके किरदार और क्या वह कठिन किरदार करके थक जाती हैं, इन सभी मुद्दों पर बात की।

    saand ki aankh

    अभिनेत्री ने कहा कि अपनी पिछली फिल्मो के निर्देशक के साथ फिर काम करने पर उन्हें आश्वासन मिल जाता है कि वह अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से वह खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर पाएंगी, क्योंकि वह आउटसाइडर हैं और यहाँ किसी कैंप से सम्बंधित नहीं हैं।

    तापसी ने बयान दिया कि उनके पास ऐसे लोग नहीं हैं जो उनकी मदद कर रहे हैं या उन्हें संभाल रहे हैं। उनके पास केवल वही लोग हैं जिनके साथ उन्होंने काम किया और जिन्होंने उस बिंदु पर उनमे विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह अच्छा कर सकती है और इसलिए वे उनके साथ खड़े हैं, जो उन्हें इंडस्ट्री में जीवित रखता है।
    anurag-tapsee

    तापसी ने ये भी कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर वह बदला निर्देशक सुजॉय घोष के साथ फिर काम करें तो क्योंकि वह फिल्मो पर चर्चा करते रहते हैं।

    tapsee-sujoy

    अब तापसी की आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ की बात की जाये तो, दो उम्रदराज़ शार्पशूटर प्रकाशी और चंद्रो तोमर पर बनी बायोपिक में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में नज़र आएँगी। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म इस दिवाली पर रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *