Thu. Dec 19th, 2024
    श्रेयस अय्यर

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 रनो से मिली हार के बाद निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना उनकी टीम के लिए एक बड़ी चिंता बनी हुई है।

    मेजबान टीम जिसने अपने पिछले तीन मैच जीतकर जीत की हैट-ट्रिक लगाई थी उन्हे मुंबई इंडियंस की टीम ने कल 129 रन पर ढेर कर दिया। जिसके बाद उन्हे मैच में 40 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    फिरजोशाह कोटला मैदान में इस सीजन खेले 4 मैचो में यह दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तीसरी हार रही है।

    अय्यर ने कहा, ” यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम घरेलू मैच जीते। खासतौर पर इस तरह की विकेट पर। हम टॉस तो हार ही गए थे लेकिन मुंबई ने हमें खेल के तीनो विभाग में मात दी। श्रेय उनको जाता है।”

    आखिरी के तीन ओवर में 51 रन देने के संदर्भ में अय्यर ने कहा, ” जहां तक डेथ ओवर्स की बात है तो यह एक चिंता का विषय है। यह पिच दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए आसान नही थी। नए बल्लेबाजो के लिए यहा बल्लेबाजी करना आसान नही था। आखिरी तीन ओवर में हमारे लिए मैच में बदलाव आया।”

    अय्यर ने कहा इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करते हुए हमने 20 रन अधिक दे दिए थे।

    उन्होने कहा, ” हमें पीछा करना था। यही हमारे दिमाग में था। हमने इससे पहले घर से दूर खेलते हुए सभी मैचो में लक्ष्य का पीछा किया है। लेकिन यहां पर हमें पहले गेंदबाजी करते हुए 20 रन अधिक दे गए।”

    जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम सामान्य विकेट पर अभ्यास करेगी, तो उन्होने कहा, ” हम नेट्स पर अभ्यास करेंगे और वह विकेट भी बहुत धीमी है। जब आप यहा आते है, तो आपको यहां सब कुछ अलग दिखता है।”

    मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा हमारे पास स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर था और य़ह कहते हुए उन्होने अपने गेंदबाजो की भी प्रशंसा की।

    उन्होने कहा, ” जब हमने पहले दो ओवर खेले तो हमें लगा था कि यहां 140 भी एक अच्छा स्कोर होगा। डी कॉक और मैंने इस बारे में बात भी की थी और भाग्य की बात यह है कि हमने विकेट बचा रखे थे जिससे हमारे आक्रमक बल्लेबाजो ने स्कोर को आगे तक पहुंचा दिया।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *