Thu. Dec 19th, 2024
    राहुल चाहर

    राहुल चाहर के तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट से मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम को फिरोजशाह कोटला मैदान में 40 रन से मात दी। इस जीत के साथ, रोहित शर्मा और उनकी टीम ने 37 रन की हार का बदला लिया जो उन्हें आईपीएल 2019 में पहले होम-लेग में भुगतना पड़ा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, क्रुणाल पांड्या ने टीम के लिए 37 रन की नाबाद पारी खेली जिसके चलते टीम 167 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। घरेलू टीम ने जबाव में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान में 128 रन बनाए। शिखर धवन ने टीम से सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली थी।

    https://www.instagram.com/p/BwbITaDgNSm/?utm_source=ig_web_copy_link

    इससे पहले, पांड्या भाईयो,  हार्दिक और क्रुणाल ने टीम के लिए 54 रन की शानदार साझेदारी की थी। जिसमें हार्दिक ने (15 गेंदो में 32) और क्रुणाल ने (26 गेंदो में 37) की नाबाद पारी खेली थी। दोनो ने मिलकर टीम के लिए पारी की आखिरी 18 गेंदो में 51 रन जोड़े थे।

    दिल्ली की टीम से स्पिनर अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने मुंबई के खिलाफ सख्त गेंदबाजी करते हुए मुंबई की टीम को 167 रन के स्कोर पर रोका। दोनो ने टीम के लिए एक-एक विकेट लिया।

    मैच में 30 रन की पारी खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को जीत दिलाने के साथ एक और मुकाम हासिल किया है। वह कल मैच के बाद भारत से टी-20 प्रारूप में 8000 रन बनाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है।

    मुंबई की टीम के ओपनर क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा ने पॉवरप्ले के पहले 6 ओवरो में 57 रन जोडे थे। लेकिन उसके बाद 7वां ओवर फेंकने आए दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर गेंदबाज अमित मिश्रा ने रोहित का विकेट चटका कर अपने नाम आईपीएल में 150 विकेट पूरे किए। जिसके बाद वह आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है।

    मुंबई इंडियंस की टीम अब अपने अगले मैच में शनिवार को जयपुर के सावाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *