उत्तराखंड के चमोली जिले में पुलिस ने तेंदुए की खाल और हडि्डयों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
चमोली जिले के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कार्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल इस युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान हीरालाल नाम के इस युवक से तेंदुए की खाल व हडि्डयां बरामद की गयीं।
हीरालाल के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जाहिर है उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में जानवरों की खाल का बड़ा व्यापार चलता है। अक्सर पुलिस यहाँ लोगों को तेंदुए आदि की खाल के साथ गिरफ्तार करती है।
राज्य सरकार और पुलिस नें इस मामले में गंभीरता दिखाने की कोशिश की है लेकिन इस प्रकार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।