बीजेपी सरकार में केन्द्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने बुधवार को यहां अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।
राजधानी के हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में राजनाथ सिंह ने अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया ।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री ने सुबह 11 बजे हलवासिया कोर्ट में अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर पंडितों से आशीर्वाद लिया। पण्डितों ने उन्हें ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद देकर विधिविधान पूर्वक पूजन एवं हवन कराकर कार्यालय का शुभारम्भ कराया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, लोकसभा प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी, संयोजक जयपाल सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रहे शिवकुमार, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, मंत्री बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, आशुतोष टण्डन, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, नीरज बोरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, युवा नेता नीरज सिंह के अलावा कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह के सामने समाजवादी पार्टी नें पूनम सिन्हा को उतारा है। जाहिर है पूनम सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी है और उन्होनें हाल ही में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है।
पूनम सिन्हा नें मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी डिंपल यादव की उपस्थिति में सदयस्ता ली।
लखनऊ में पांचवे चरण के दौरान 6 मई को वोट डाले जायेंगे।
राजनाथ सिंह नें पूनम सिन्हा के बारे में कहा, “लोकतंत्र में किसी ना किसी को चुनाव लड़ना पड़ता है। हम पुरे शिष्टाचार से चुनाव लड़ेंगे। लखनऊ को यहाँ के शिष्ट आचार के लिए जाना जाता है और हम इसी लग्न से चुनाव लड़ेंगे।”
राजनाथ सिंह नें नामांकन के दौरान चल अचल संपत्तियों में बीते पांच साल में 2.22 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है। पांच साल पहले अप्रैल 2014 में लखनऊ शहर सीट से चुनाव लड़ते समय राजनाथ सिंह व रच्नी के पास कुल घोषित 2.92 करोड़ की संपत्ति थी जो पांच साल में बढ़ कर 5.14 करोड़ तक पहुंच गयी।