प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी अब तक भारतीय राष्ट्रीय टीम से एक भी मैच नही खेल पाए है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में अपना गेंदबाजी से उन्होने अबतक कई पूर्व क्रिकेटरो को प्रभावित किया है जिसमेंऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी शामिल है।
कृष्णा ने चल रहे आईपीएल सत्र में केकेआर के लिए 2 विकेट चटकाए है तो वही नवदीप सैनी ने आरसीबी के लिए 4 विकेट चटकाए है।
ब्रेट ली से जब एक प्रचार कार्यक्रम में भारतीय गेंदबाजो के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा, ” यहां बहुत सारे गेंदबाज है। जसप्रीत बुमराह के पास एक क्लास एक्ट है। उनके पास एक अच्छी पैस और अलग एक्शन है। प्रसिद्ध कृष्णा इस आईपीएल 145 के पार गेदंबाजी करते हुए नजर आए है। वही सैनी भी ऐसे ही सामान्य प्रदर्शन दिखाते आए है। दोनो के पास एक अच्छा एक्शन है। जो सबसे अच्छी बात भारत के वर्तमान गेंदबाजो के पास है वह उनकी पेस है।”
अपने खेल के दिनो में तेज गेंदबाज के रुप में जाने जाने वाले ब्रेट ली ने कहा कृष्णा और सैनी में सो भी इंग्लैंड नेट्स गेंदबाज के रुप में जाएगा वह वहां पर जरूर एक अच्छा पेस दिखाएंगे।
ब्रेट ली ने कहा, ” एक टीवी कमेंटेटर के रूप में हम कहते है कि 130-135 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करना अच्छा है। लेकिन आधुनिक युग में हम जानते है कि यह पेस कुछ भी नही है। मैं इस स्लो या मिडियम पेस कह सकता हूं। अच्छा पेस 145 से ऊपर का होता है। और आखिरकार हमने इस आईपीएल में इस बाध्य को छूने वाले कुछ भारतीय गेंदबाजो को देखा है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छी बात है। अगर आप 135 किमी की स्पीड पर गेंदबाजी करते है तो आप भवुनेश्वर कुमार के अंदाज वाले गेंदबाज कहलाए जा सकते हो। मैं यहां शुद्ध तेज गेंदबाजी की बात कर रहा हूं।”
भारतीय तेज गेंदबाजों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए, ली ने क्यूरेटरों से दुनिया के इस हिस्से में विकेटों में कुछ और जीवन लगाने का आग्रह किया। उन्होने सिफारिश कि, “मैं ग्राउंड-स्टाफ से ऐसे विकेट तैयार करने का आग्रह करता हूं, जो तेज गेंदबाजी के लिए थोड़ा अधिक अनुकूल हों। मैं इसमें गेंदबाजों के लिए थोड़े ज्यादा (पेसर्स के लिए) थोडा थोडा (थोड़ा सा) घास वाला विकेट देखना चाहता हूं। गेंदबाजों को तेज गेंदबाजी करने का मौका देने के लिए।”