कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कटिहार से सांसद तारिक अनवर नें आज बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू के उस बयान को गलत ठहराया है, जिसमें उन्होनें मुस्लिम समाज को एक होकर वोट करने की बात कही थी।
तारिक अनवर नें कहा कि यदि वे कटिहार में उस रैली में मौजूद होते तो वे सिद्धू को ऐसा बयान देने से रोकते।
अनवर नें एक बयान में कहा, “मेरी हमेशा से ही यह राय रही है कि वोट धर्म और जाति के आधार पर नहीं मांगने चाहिए। कांग्रेस पार्टी की भी यही पालिसी रही है। मैं सिद्धू के बयान को सही नहीं मानता हूँ। मैं पार्टी से आग्रह करूंगा कि वे सिद्धू के इस बयान का संज्ञान लें और जरूरी कार्यवाही करें।”
नवजोत सिंह सिद्धू पर आज एफआईआर दर्ज हो गयी है। उनपर आरोप है कि उन्होनें चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
जाहिर है मंगलवार दोपहर को नवजोत सिंह सिद्धू बिहार के कटिहार में रैली कर रहे थे। इस दौरान सिद्धू नें लोगों से कहा कि उन्हें ओवैसी जैसे लोगों से सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ये लोग मुसलमान वोट बांटते हैं। सिद्धू नें कहा कि यदि सभी मुस्लिम समाज के लोग एक साथ मिलकर वोट करें, तो नरेन्द्र मोदी का यहाँ से सफाया हो जाएगा।
सिद्धू के इस भाषण पर आज अनवर नें कहा कि यदि बर्सोई की रैली में वे होते, तो वे जरूर इस बयान का खंडन करते।
इससे पहले जाहिर है चुनाव आयोग नें हाल ही में योगी आदित्यनाथ और मायावती पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए प्रचार करने पर प्रतिबन्ध लगाया था। इसके अलावा कल मेनका गांधी पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है।