दिनेश कार्तिक सोमवार को अपनी पत्नी और केकेआर के सीआई वैंकी मयसूर के साथ दोपहर का भोजन कर रहे थे। तभी उनकी दिपिका का फोन भजा उनके पिता दूसरी और खुशी बना रहे थे और उन्होने दिनेश कार्तिक को विश्वकप की टीम में जगह मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद कार्तिक खुशी से उछल पड़े। उनके पास खुश होने की वजह भी थी क्योंकि कार्तिक 12 साल बाद विश्वकप की टीम में शामिल किए गए थे।
केकेआर की टीम होटल में मंगलवार को चुनिंदा मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यह एक विशेष अवसर है। मैं वास्तव में भाग्यशाली और आभारी हूं।”
पीछे मुड़कर देखें, तो विकेट कीपर बल्लेबाज ने बताया कि उसकी (दूसरी) विश्व कप यात्रा दो साल पहले शुरू हो गई थी।
कार्तिक ने कहा, ” विश्वकप का सफर मेरे तब शुरु हुआ जब मैंने 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम में दोबारा वापसी की। मुझे अपने ऊपर विश्वास था कि मैं कुछ विशेष कर पाऊंगा। मैं उस शानदार टीम का हिस्सा हूं जो विश्वकप खेलने के लिए आगे जाएगी।”
इससे पहले जब कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में जगह नही दी गई थी तो कई प्रशंसको को लग रहा था कि कार्तिक विश्वकप के लिए अन्य खिलाड़ियो के साथ उड़ान नही भर पाएंगे। हालांकि, कार्तिक ने कहा मैंने कुछ इस प्रकार रणनीति बना रखी थी जिससे मैं निराश नही हूं।
उन्होने आगे कहा, ” चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मुझसे कहा था कि हम दोनो विकेटकीपर बल्लेबाजो को बराबर मौके देंगे। प्रसाद ने मुझे साफ बताया था कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका देंगे और बाकि सब तुम्हारे प्रदर्शन पर निर्भर है। ऋषभ पंत को भी घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में मौके दिए गए थे। यह एक बहुत अच्छा संवाद था जो मुझे बहुत पसंद आया।”
हालांकि प्रसाद ने सोमवार को संकेत दिया कि कार्तिक को महेंद्र सिंह धोनी के लिए कवर के रूप में चुना गया है, तमिलनाडु के खिलाड़ी ने कहा कि वह किसी भी भूमिका को लेने के लिए तैयार हैं जो टीम प्रबंधन उन्हें सौंपेगा।
उन्होने कहा, ” देखिए, जहां तक एमएस धोनी का सवाल है, मैं सिर्फ वह छोटी प्राथमिक चिकित्सा किट हूं जो टीम के साथ यात्रा करूंगा। अगर वह (धोनी) चोटिल हो जाते हैं तो मैं एक दिन के लिए बैंड-ऐड बनूंगा।”
कार्तिक ने हल्की आवाज में कहा, ” अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं नंबर चार या फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। आईपीएल के बाद, मैं इसके लिए हर रोज अभ्यास करुंगा और मानऊंगा की जैसे मैंने पहले टीम के लिए मैच खत्म किए है उसी भूमिका में रहूंगा।”