Sat. Jan 18th, 2025
    रायटर्स के गिरफ्तार पत्रकार

    म्यांमार के रखाइन प्रान्त में रोहिंग्या संकट की अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग और रिपोर्ट्स के खुलासे करने पर कारावास में बंद दो रायटर्स के पत्रकारों को पत्रकारिता के प्रतिष्ठित सम्मान पुलित्ज़र पुरूस्कार से नवाजा गया है। दोनों पत्रकारों को म्यांमार के विभागों ने राष्ट्र के ऑफिशल सीक्रेट एक्ट को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जबकि वह दोनों रोहिंग्या संकट और हत्याओं की पड़ताल कर रहे थे।

    म्यांमार में पत्रकारों को सज़ा

    रायटर्स के पत्रकार 28 वर्षीय क्याव सोए ऊ और 32 वर्षीय वा लोन को दिसंबर 2017 में यांगून में गिरफ्तार किया गया था। म्यांमार की अदालत ने पत्रकारों को सात वर्ष की सजा सुनाई थी और इस फैसले की विश्व के मानवधिकार समूहों और प्रेस आज़ादी के समूहों ने निंदा की थी।

    एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकारों की जांच में रखाइन राज्य के इन् दीन गाँव में 10 रोहिंग्या मुस्लिमों की हत्या का खुलासा किया गया था। रायटर्स की खबर के मुताबिक, जमीन पर कंपकपाने वाले जन समाधियों के सैलाब को देखने  के बाद दोनों रायटर्स के पत्रकार कार्रवाई में जुट गए थे।

    रोहिंग्या मुस्लिमों के शोषण का खुलासा

    इस आरोप का खुलासा तीन तस्वीरो से हुआ जिसमे रोहिंग्या मुस्लिम जख्मी और घुटनो पर बैठे हुए थे और इसके बाद तस्वीर में 10 रोहिंग्या मुस्लिमों के गोली से छलनी शव दिखाई दिए थे। म्यांमार की शीर्ष अदालत ने बीते वर्ष पत्रकारों की अर्जी को खारिज कर दिया था।

    न्यायाधीशों ने कहा कि “पत्रकारों को बेकसूर साबित करने के लिए उनके वकील के समक्ष पर्याप्त सबूत नहीं है। इस अपील के मुताबिक, पत्रकारों की गिरफ्तारी में अपराध और सबूत की काफी कमी है।

    म्यांमार सेना द्वारा अगस्त 2017 में रोहिंग्या मुस्लिमों पर अत्याचार करने के दौरान रायटर्स ने क्याव को पत्रकार के तौर पर नियुक्त किया था। इससे पूर्व पत्रकार सिट्ट्वे में डेवलपमेंट मीडिया ग्रुप के साथ कार्य करता था।

    वा लोन को साल 2014 में म्यांमार टाइम्स जॉइन किया था और साल 2016 में उन्हें रायटर्स ने रखा था। साल 2015 में पत्रकार को यांगून जर्नलिज्म स्कूल ने म्यांमार के शान राज्य पर रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *