अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ ने सोमवार को कहा कि “इस वर्ष के अंत से पूर्व उत्तर कोरिया में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण देखकर बेहद प्रसन्नता होगी।” साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के तीसरे सम्मेलन की इच्छा के बयान की सराहना की है।
पत्रकारों से राज्य सचिव ने कहा कि “यहां काफी सारी चर्चायें हो रही है। कूटनीतिक ताकि से आगे बढ़ने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प दृढ़ संकल्पित है। बीते वर्ष जून में सिंगापुर में आयोजित बैठक में किम जोंग उन के वादो के परिणामो को हम देखना चाहते हैं। किम ने परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया था। हम उनका परिणामो को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं।”
परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत करते हुए राज्य सचिव ने कहा कि “किम ने इस वर्ष के अंत से पूर्व इसे पूरा करने का वादा किया था। इसे जल्द ही पूरा होते हुए देखने में मुझे ख़ुशी होगी।”
पियोग्यं और वांशिगटन के बीच बीते वर्ष सिंगापुर में पहला ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन हुआ था। उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को हटाने के बदले किम जोंग उन ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया था। दूसरा शिखर सम्मेलन बगैर किसी समज्झौते के समाप्त हो गया था क्योंकि दोनों पक्षों के बीच प्रतिबंधों के मतभेद नहीं सुलझ पाए थे।
डोनाल्ड ट्रम्प की बात को माइक पोम्पिओ ने दोहराया कि “उत्तर कोरिया और अमेरिका बातचीत कर रहे हैं ताकि परमाणु निरस्त्रीकरण के मार्ग पर आगे बढ़ सके।” जबकि उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण में प्रगति के बदले प्रतिबंधों से निजात की मांग कर रहा है। अमेरिका ने दोहराया कि पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के बाद ही पियोंगयांग को समस्त प्रतिबंधों से निजात दी जाएगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को कहा कि “वह उत्तर कोरिया पर प्रतिबन्ध बनाये रखना चाहते हैं जब तक किम जोंग उन परमाणु निरस्त्रीकरण की वार्ता वापस पटरी पर नहीं आ जाती है।” हाल ही अमेरिका ने उत्तर कोरिया के तीन अधिकारीयों और दो चीनी कंपनियों पर प्रतिबन्ध थोप दिए थे।