Fri. Nov 15th, 2024
    श्रेयस अय्यर

    रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 39 रन से मैच जीतकर अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है और टीम का शानदार प्रदर्शन देखकर कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि टीम को विश्वास है कि हम इस बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा करेंगे।

    अय्यर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनका पक्ष आईपीएल जीत सकता है, तो उन्होने कहा, “हम इस पर विश्वास कर रहे हैं और यह अब बहुत दूर नहीं है।”

    दिल्ली कैपिटल्स की पारी में ऋषभ पंत के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर श्रेयस अय्यर ने कहा, ” हमने शुरुआत धीमी की लेकिन बाद में हमनें निर्णय लिया की हम दोनो में से किसी को तेज रन बनाने होंगे।”

    अय्यर की चौथे विकेट के लिए पंत (23) के साथ 56 रन की साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 155 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

    उन्होने आगे कहा, ” आखिरी में अक्षर पटेल और कीमो पॉल की एक छोटी सी साझेदारी से हम एक अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए।”

    टीम की रचना के बारे में पूछा जाने पर श्रेयस अय्यर ने कहा, ” हमने और रबाडा ने एक साथ अंडर-19 में भी क्रिकेट खेली है। एक दूसरे के साथ एक टीम में होना अच्छा है। उनके साथ भाईचारा आसान है।”

    रबाडा, जिन्होने कल 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे उन्होने कहा, ” हमारे पास हमारे खेल के लिए रणनीति थी और हमने उस पर अमल किया है। यह अब तक ट्रेंड चलता आया है कि आपके पास पेस में विविधता होनी चाहिए। हम उस बारे में बदलाव देखने की बात करते है खासकर अगर विकेट उन प्रकार के परिवर्तनों की सहायता कर रही हैं। इसने आज हमारे लिए काम किया है। कई मायनो में एक विदेशी खिलाड़ी होने के नाते आपको जिम्मेदारी लेनी होती है। हम सभी विभाग में काम कर रहे है और अपने लिए अच्छा कर रहे है।”

    मैन ऑफ द मैच कीमो पॉल, जिन्होने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, ” यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह विश्व में सबसे बड़ी लीग है और इसके आनंद क्यो नही लिया जाए। मैंने सिर्फ विकेट के अनुकूल होने की कोशिश की, सिर्फ ऐसी जो पिच के अनुकूल हो धीमी गेंदें जोर पकड़ रही थीं।”

    ” यह सब कुछ आत्मविश्वास की बात है। मैं बल्लेबाजी में ज्यादा योगदाना नही दे पाया था इसलिए में गेंदबाजी से देना चाहता था।”

    मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ” मुझे लगता है कि गेंद के साथ पहले हॉफ बहुत सही रहा। यह एक मुश्किल पिच थी, और इसमें 160 तक बन सकते थे। हमने इसके लिए दूसरे हाफ में प्रयास किया लेकिन साझेदारी नही कर पाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन श्रेय दिल्ली को जाना चाहिए उन्होने जिस प्रकार खेला।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *