भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य हरभजन सिंह का मानना है कि आईपीएल में अपनी टीम के प्रदर्शन को भुलाकर विराट कोहली को आगामी क्रिकेट विश्वकप पर ध्यान देना चाहिए।
हरभजन सिंह से जब पूछा गया कि आईपीएल में मिली लगातार 6 हार के बाद विराट कोहली के प्रदर्शन में कोई असर पड़ेगा या नहीं, तो उन्होनें कहा कि विराट कोहली के दिमाग पर इसका असर नहीं पड़ेगा। हरभजन नें कहा जब विराट भारत के लिए खेलते हैं, तो वे एक अलग ही फॉर्म में होते हैं और काफी आक्रमक क्रिकेट खेलते हैं।
हरभजन नें आगे कहा कि विराट कोहली को पता है कि कब कैसी क्रिकेट खेलनी है? उन्होनें कहा कि एक अच्छी टीम ही एक अच्छा कप्तान बनाती है और भारतीय क्रिकेट टीम इस समय विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।
धोनी की तारीफ़
हरभजन सिंह से जब विश्वकप में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि धोनी एक महान खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि टीम में उन्हें क्या योगदान देना है?
हरभजन नें कहा कि धोनी की पीठ में इस समय चोट लगी है और इसके बावजूद भी वे आईपीएल में खेल रहे हैं। ये दर्शाता है कि वे टीम के लिए कितना फोकस हैं।
भज्जी नें कहा कि शायद यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी विश्वकप हो और वे जरूर चाहेंगे कि यह यादगार बने।
आईपीएल में अपनी फॉर्म पर बोले
हरभजन सिंह से जब पूछा गया कि वे इस उम्र में भी इतनी अच्छी क्रिकेट कैसे खेल रहे हैं तो उन्होनें कहा कि उम्र सिर्फ एक संख्या होती है।
भज्जी नें कहा कि आज भी उनकी उँगलियों में जान है और यह फर्क नहीं पड़ता है कि सामने विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं या फिर धोनी खेल रहे हैं, उनका काम बल्लेबाज को आउट करना है।
हरभजन नें कहा कि उनकी टीम आईपीएल में बेहतरीन खेल रही है और वे चाहेंगे कि यहाँ से आईपीएल का खिताब जीतें।