Thu. Dec 19th, 2024
    स्मिथ-वार्नर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर एक बार भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है कि क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित की विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में दोनो खिलाड़ियो का नाम शामिल है। गत चैंपियंस ने 30 मई से शुरु होने वाले मेघा इवेंट के लिए सोमवार को अपनी टीम घोषित की है।

    जैसे की स्मिथ और वार्नर एक बार फिर अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए तैयार है, ऐसे में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोम्ब को विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नही मिली है। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने हेज़लवुड की फिटनेस का हवाला देते हुए उन्हें टीम से बाहर करने का कारण बताया है।

    जैसे की हैंड्सकोम्ब को टीम में नही चुना गया है ऐसे में ऐलेक्स कैरी के रुप में ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप टीम में एक ही विकेटकीपर है। गेंदबाजी विभाग की बात करे, तो स्पिनर में ए़ड्म जाम्पा और नाथन लॉयन को शामिल किया गया है और तेज गेंदबाजी अतिक्रमण में पेट कमिंस और मिचेल स्टार्क टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। और दूसरे तेज गेंदबाजो में नाथन-कुल्टर-नाइल, झाई रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडॉर्फ को रखा गया है।

    चयनकर्ताओं के ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन ट्रेवर होन्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हेज़लवुड विश्व कप में चूकने के बाद एशेज में अहम सदस्य होंगे, जो मेगा-इवेंट के समापन के दो सप्ताह बाद शुरू होगा। हेज़लवुड, जिन्हे जनवरी में पीठ की चोट आई थी वह अबतक उससे उबर नही पाए है, उन्होने अबतक टीम के लिए 44 वनडे में 72 विकेट लिए है।

    होन्स ने एक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मीडिया विज्ञप्ति में कहा, “कुछ समय से उच्चतम स्तर पर नहीं खेलने के बाद, हमें लगता है कि इससे उन्हें कुछ गुणवत्ता वाले क्रिकेट खेलने की तैयारी मिलेगी।”

    उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान जोश को एक बड़े एशेज दौरे की शुरुआत के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करवाना है।”

    विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम:

    आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, झाई रिचर्डसन, नाथन कुल्टर-नाइल, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लियोन, एडम जाम्पा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *