पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता राजा सिंह को फटकार लगाई है। उनके मुताबिक भाजपा नेता ने पाकिस्तानी देशभक्ति गीत को कॉपी किया और गीत के बोल में कुछ बदलाव कर अपना गीत कहकर सुनाया था।
पाकिस्तानी सेना के मुख्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सोशल मीडिया पर साहित्यिक चोरी के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा कि “मैं खुश हूँ कि आपने इसे कॉपी किया लेकिन सच्चाई को भी कॉपी कर लेते।”
https://twitter.com/TigerRajaSingh/status/1116612649972719617
राजा सिंह ने पाकिस्तानी गाने के लगभग हर शब्द को कॉपी किया है सिर्फ पाकिस्तान शब्द को हिंदुस्तान कर दिया था। भाजपा नेता ने ट्ववीट कर कहा था कि “उनका यह नया गाना 14 अप्रैल को रिलीज़ होगा। उस दिन राम नवमी है और यह गाना भारतीय सेना को सम्मानित किया जायेगा।”
पाकिस्तान के आरोप के बाद भाजपा के नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि “पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश से हमने कोई लिरिक्स नहीं चुराये हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद की पैदावार होती है और मैं अचरज में हूँ कि आतंकवादी देश पाकिस्तान में गीतकार भी होते हैं। पाकिस्तानी गीतकारो ने हमारे गाने भले ही चुराये होंगे लेकिन हमने आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान के गाने से कोई लिरिक्स नहीं चुराये हैं।”