Fri. Dec 20th, 2024
    शिखर धवन

    शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के इर्डन गार्डन्स में आईपीएल का मैच नंबर 26 खेला गया था। जहां शिखर धवन अपना शतक बनाने से 3 रन से चूंक गए थे। लेकिन शिखर धवन की खेल भावना तब देखने को मिली जब कॉलिन इंग्राम ने टीम तो मैच छक्का लगाकर मैच जीतवा दिया था और धवन के चहेरे में एक लंबी मुस्कान थी। उनकी इस पारी के लिए टीम के सलाहकार सौरव गांगुली ने कहा यह एक क्लास एक्ट था और ओपनर ने कहा कि व्यकितगत गोल से पहले टीम को जितवाना जरुरी है।

    उन्होने मुस्कराते हुए कहा, ” मैं जानता है यह मेरा पहला शतक हो सकता है लेकिन टीम का लक्ष्य मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए मैंने जोखिम उठाने की वजाय एक सिंगल लेना बेहतर समझा।”

    इर्डन गार्डन्स और फिरोजशाह कोटला की विकेट की तुलना करते हुए धवन ने कहा, ” यह दिल्ली की तुलना में बिलकुल विपरीत है। मैंने यही सामान्य चीज दिनेश कार्तिक से भी कही थी। यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था। गेंदबाजो और बल्लेबाजो ने इस पिच को और दिलचस्प बनाया। दिल्ली में हमें खुद को ढालना होगा, इसलिए हमें वह कौशल हासिल करना चाहिए।”

    जैसे की धवन इस सीजन में अबतक अपनी किसी भी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नही कर पाए थे, उन्होने कल कोलकाता में एक आक्रमक शुरुआत की और ओपनर ने कहा उन्होने यहां बल्लेबाजी करने का आनंद उठाया और अपने अनुकूल स्ट्रोक खेले।

    उन्होने कहा, ” मैंने पहले छह ओवरो का भरपूर आनंद उठाया लेकिन मुझे यह भी पता था कि मुझे आखिरी तक जाना है। मेरे मन में केवल अच्छे विचार थे और मैं गेम को गहराई तक लेकर गया।”

    धवन ने इस मैच में ऋषभ पंत के खिलाफ एक मैच विजेता साझेदारी की थी, लेकिन बाद में आए ऋषभ पंत मैच खत्म होने से पहले आउट हो गए थे। लेकिन धवन ने युवा खिलाड़ी की प्रशंसा की और कहा, ” ऋषभ एक बड़े हिटर है और वह कभी भी गेंद को मैदान से बाहर मार सकते है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *