Sat. Jan 4th, 2025
    शिखर धवन

    शिखर धवन ने आखिरकार विश्वकप से पहले कुछ फॉर्म हासिल कि क्योंकि उन्होने कल कोलकाता के इर्डन गार्डन्स में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को जीत दर्ज करवाने के लिए 63 गेंदो में 97 रन की शानदार पारी खेली। 179 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जीत का छक्का कॉलिन इंग्राम ने लगाया जिसके चलते शिखर धवन आईपीएल में अपना शतक बनाने से चूंक गए। छक्का लगने के बाद कोच रिकी पोंटिंग अपनी सीट से उछलने वाले पहले खिलाड़ी थे और सलाहकार सौरव गांगुली के चहरे पर भी एक लंबी मुस्कान थी।

    विश्वकप की टीम चुनने भारतीय टीम चुनने से पहले, धवन जो 11 रन पर रिव्यू से बचे थे, उन्होने अपने पारी में 2 छक्के और 11 चौके लगाए और आईपीएल के इतिहास में यह दिल्ली की टीम की इर्डन गार्डन्स में दूसरी जीत थी।

    दिल्ली ने इस जीत के साथ सात मैचो में 4 जीत हासिल कर 8 अंको के साथ अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया है। इसी के साथ कोलकाता को लगातार अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा है इससे पहले टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हारी थी। टीम के अब सात मैचो में 8 अंक है।

    विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी धवन का बखूबी साथ निभाया और दोनो खिलाड़ियो ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 गेंदो में 105 रन की साझेदारी की, जिससे वह मैच में पकड़ बनाने में कामयाब रहे।

    कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 178 रन बनाए थे। जिसमें शुभमन गिल ने 39 गेंदो में 65 रन की पारी खेली थी। आंद्रे रसेल ने भी आखिरी में टीम के लिए 21 गेंदो में 45 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की टीम से कगिसो रबाडा, क्रिस मोरिस और कीमो पॉल ने दो-दो विकेट चटकाए।

    अब अपने अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स- चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। वही दूसरी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *