Thu. Oct 10th, 2024
    जोस बटलर, एमएस धोनी

    राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यहां आईपीएल मैच के दौरान अंपायरों से बहस करने के लिए मैदान पर कदम रखने में “शायद सही नहीं” थे।

    गुरुवार को राजस्थान रॉयल्से के खिलाफ मैच के आखिरी समय में महेंद्र सिंह धोनी अपना आपा खो बैठे थे और डगआउट से सीधे बहस करने के लिए मैदान पर आ गए थे। धोनी मैदान पर इसलिए आए थे क्योंकि भारतीय अंपायर उल्हास गन्धे ने आखिरी ओवर में एक फुल टॉस गेंद को पहले नो बॉल करार दिया औऱ फिर लेग अंपायर के इशारे पर फैसले को बदल दिया। जो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान को बिलकुल भी ठीक नही लगा।

    आखिरकार सीएसके ने यह मैच जीत लिया था क्योंकि आखिरी गेंद पर मिचेल सेंटनर ने बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाया था।

    बटलर ने पोस्ट मैच समारोह में कहा, ” मैं बाउंड्री के पास फिल्डिंग कर रहा था इसलिए मुझे सही से नही पता क्या हुआ था। मुझे यकीन नही है क्या यह सही चीज की गई थी।”

    ” जाहिर है, आईपीएल में हर रन में तनाव अधिक है और यह शायद खेल का एक बड़ा क्षण था, लेकिन क्या पिच पर कदम रखना काफी सही है – मैं कहूंगा, शायद नहीं। ”

    राजस्थान रॉयल्स कल इस सीजन का अपना पांचवा मैच हारी है, टीम मैच में एक समय पर बहुत अच्छी स्थिती में थी लेकिन उन्हें कल भी उस परस्थिती का सामना करना पड़ा जो वह इस सीजन करते आए है।

    बटलर ने कहा, ” इस हार को झेलना आसान नही होगा क्योंकि एक समय पर हम बहुत अच्छी स्थिती में थे लेकिन हम जीत की रेखा को पार नही कर सके। हमारे खिलाड़ी बहुत नाराज है लेकिन इस सीजन की हमारी कहानी ऐसी ही चलती आई है।”

    राजस्थान रॉयल्स ने कल मैच में कई अहम मौके गंवाए और विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि टीम को करीबी मैचो को जीतने की कला को सीखना होगा।

    बटलर जिन्होने 10 गेंदो में 23 रन की पारी खेली थी, उन्होने कहा, ” हमें कल अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन मैं दूर तक नही जा सका और मिडल ओवर्स में टीम के खिलाड़ी ज्यादा रन नही बना पाए जो मैच का सबसे अहम हिस्सा होता है, इस विकेट पर मिडल-ऑर्डर पर आकर अपनी पारी की शुरुआत करना बेहद मुश्किल है।”

    152 रन का बचाव कर रही आरसीबी की टीम ने एक समय पर चेन्नई सुपर किंग्स को दबाव में डाल दिया और उनके 24 रन पर चार विकेट गिरा दिये थे, लेकिन धोनी और अंबाती रायडू ने पांचवे विकेट के लिए 95 रन की अहम साझेदारी की जिसकी बदौलत चेन्नई की टीम मैच जीतने में कामयाब रही।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *