Wed. Dec 25th, 2024
    केएल राहुल

    केएल राहुल ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग का अपना पहला शतक जड़ते हुए विश्व कप के लिए अपने मामले को आगे बढ़ाया।

    राहुल जिन्हे महिलाओ के ऊपर विवादस्पद टिप्पणी के लिए अपने साथी हार्दिक पांड्या के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया था उन्होने कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 गेंदो में 100 रन की पारी खेली थी।

    उन्होने आखिरी के तीन ओवर में टीम के लिए 54 रन जोड़े, जिसमें हार्दिक पांड्या के 19वें ओवर में 25 रन आए, लेकिन उनका यह प्रयास बेकार गया क्योंकि उनकी टीम को मुंबई इंडिंयस से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

    अगले महीने से शुरू होने वाले इंग्लैंड और वेल्स में 50 ओवर के शोपीस इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने से पहले राहुल की यह पारी एक उचित समय पर आई।

    राहुल, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से घर भेजे जाने के बाद खुद पर संदेह होने की बात स्वीकार की है, उन्होंने कल अपनी शतकीय पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए इससे पहले उन्होंने अपने पिछले आईपीएल  में सर्वश्रेष्ठ 94 रन बनाए थे।

    वह इस आईपीएल में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है, उनसे पहले एसआएच के जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने इस सीजन शतक लगाया है।

    केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने कहा, ” मैं एक बल्लेबाज के रुप में उन्हे पसंद करता हूं। उनके पास एक अच्छी तकनीक है और उनके खेलने का अंदाज भी अलग है।”

    ” क्रिस गेल आउट हो गए थे लेकिन वह जानते थे कि उन्हे आखिरी तक बल्लेबाजी करनी है। आईपीएल मैच में शतक बनाना एक शानदार बात है। जिस प्रकार वह बल्लेबाजी करते है मुझे पसंद है मैं उन्हे रोज बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं।”

    राहुल जिनके नाम दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक है उन्होने क्रिस गेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की थी। क्रिस गेल ने मैच में 36 गेंदो में 63 रन की आतिशी पारी खेली थी।

    मुंबई इंडियंस की टीम के अनियमित कप्तान औऱ आलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने 31 गेंदो में 83 रन की पारी खेली थी। जिसमें 10 छक्के और 3 चौके शामिल थे। जिसकी बदौलत मुंबई की टीम आखिरी गेंद में मैच जीतने में कामयाब रही।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *