Mon. Jan 20th, 2025
    हार्दिक पांड्या

    हार्दिक पांड्या ने बुधवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में एक अवांछित रिकॉर्ड बनाया। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के 19वे ओवर में केएल राहुल ने 25 रन ठोके। जिसके चलते केएल राहुल अपना पहला आईपीएल शतक बनाने में कामयाब रहे और उन्होने नाबाद 100 रन की पारी खेल टीम को 20 ओवर में 197 रन मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

    हार्दिक पांड्या अपनी टीम के लिए 19वां ओवर फेंकने आए थे और राहुल ने उनकी पहली गेंद से आक्रमक रवैया अपना रखा था। उन्होने पहली गेंद में एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्के के लिए मारी और दूसरी गेंद पर चौका लगाया, जो कि गेंद दोबारा खेमे में आ रही थी। पांड्या ने अगली गेंद शार्ट गेंद करने की सोची और लेकिन राहुल ने कदमो का प्रयोग कर इस दोबारा छक्के के लिए मार दिया।

    चौथी गेंद में, राहुल ने पांड्या की गेंद पर एक और आक्रमक छक्का लगाया। उसके बाद उन्होने सिंगल लिया और पांच गेंदो में 23 रन चले गए थे। मंदीप सिंह ने आखिरी गेंद में दो रन लिए। हार्दिक ने आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज द्वारा दूसरा सबसे खराब आंकड़ा दर्ज करने के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल किया।

    पांड्या ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 57 रन देकर 2 विकेट लिए जिसनमें उन्होने प्रति ओवर 14.25 रन दिए। उन्होने यहां पर अबु नेचिम के 4 ओवर में 56 रन खाने के रिकॉर्ड को पछाड़ा उन्होने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल किया था।

    मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज: 

    58 लसिथ मलिंगा बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2017

    57 हार्दिक पांड्या बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2019*

    56 अबु नेचिम बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2011

    मुबंई की टीम अब अकं तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पीछे तीसरे स्थान पर आ गई है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *