भारतीय जनता पार्टी ने कुछ समय पहले ही 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था, जिसके बाद प्रतिद्वंद्वी पार्टी ने जम के हमला किया। जिसमे पीडीपी पार्टी की महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के फ़ारुख अबदुल्ला ने जमकर हमला किया।
अबदुल्ला ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने से जम्मू कश्मीर की जनता के लिए आजादी का रास्ता साफ हो जाएगा। भाजपा को लोगों के दिलों को जोड़ने का काम करना चाहिए न कि तोड़ने का। अबदुल्ला का यह बयान भाजपा के घोषणापत्र के जारी किए जाने के ठीक बाद आया हैं।
Recently J&K Governor claimed there was no threat to Art 370 & 35-A and that parties like mine were only using them to drum up fear in the elections. I hope his colleagues in the BJP send him a copy of their manifesto.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 8, 2019
अबदुल्ला ने ट्वीट के जरीए कहा वो समझते हैं बाहर से लांएगे, बरसाएंगे और हमारा नम्बर कम कर देंगे, क्या हम सोते रहेंगे? हम इसका मुकाबला करेंगे देखते हैं यह 370 को कैसे खत्म करेंगे? शायद अल्लाह को यह ही मंजूर होगा कि हम इनसे आजाद हो जाए। मैं भी देखता हुं फिर कौन इनका झंडा खड़ा करने को तैयार होता हैं।
वही, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा जम्मू कश्मीर पहले ही बारूद के ढ़ेर पर खड़ा हुआ हैं। अगर अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने की कोशिश भी की तो इसका असर कश्मीर और पूरे देश में दिख सकता हैं। मैं भाजपा से अपील करूंगी कि वह आग से खेलना बंद करे।
Why waste time in court. Wait for BJP to scrap Article 370. It will automatically debar us from fighting elections since Indian constitution won’t be applicable to J&K anymore. Na samjho gay tou mit jaouge aye Hindustan walo. Tumhari dastaan tak bhi na hogi dastaano main. https://t.co/3mvp2lndv2
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 8, 2019
दूसरी ओर, भाजपा के नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों ही पार्टियों के नेताओं को घेरते हुए कहा अगर कोई जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की बात करता हैं तो सरकार के पास राज्य के विशेष दर्जे से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के हटाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही बचेगा। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस से इस पर स्पष्टीकरण दे कि वह इस तरह की मांगों का समर्थन करती हैं या नही।
बतादें की भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई हैं। जिसके बाद से ही विपक्षी पार्टियों के अलग अलग बयान आ रहे हैं।
संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए में जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार दिया हुआ हैं।