Thu. Dec 19th, 2024
    अनुप कुमार

    अनुप कुमार, जो पिछले साल दिसंबर में कबड्डी से सन्यांस ले चुके है वह प्रो कबड्डी लीग सीजन -7 में पुणेरी पलटन के कोच के रूप में नजर आएंगे। सीजन-7 की शुरुआत 19 जुलाई से होगी।

    पुणे की फ्रेंचाईजी के लिए, सीजन-6 बेहद निराशाजनक रहा क्योकि टीम प्लेऑफ तक के लिए क्वालीफाई नही कर पाई थी। जैसे की पिछले सीजन के किसी भी खिलाड़ी को सुरक्षित नही किया गया, तो ऐसे में अनुप कुमार के लिए भी यह ताजा शुरुआत होगी।

    अनुप कुमार जो पिछले छह सीजन यू-मुम्बा के कप्तान रहे थे उन्होने कहा, ” कबड्डी मेरा पहला प्यार है और मैं इस खेल को अपना सबकुछ दे चुका हूं। एक कोच के रुप में यह मेरा पहला सीजन होगा और मेरा ध्यान अपनी टीम की कौशलता, फिटनेस और मानसिकता सुधारने में होगा। मैं सीजन-7 के लिए अब पुनेरी पलटन के कोच के रूप में आगे देख रहा हूं।”

    कुमार का एक खिलाड़ी के रूप में शानदार करियर रहा है। उन्होने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2006 में साउथ ऐशियन गेम्स में किया था जहां कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। उन्होने 2014 और 2014 में टीम की कप्तानी करते हुए टीम को स्वर्ण पदक जितवाया था। उसके बाद 2016 में उन्होने कबड्डी की विश्वकप ट्रॉफी भी उठाई थी।

    कुमार को खेल के लिए उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

    कुमार सीजन-7 के ऑक्शन जो 8 और 9 अप्रैल को होंगे उसमे टीम के मालिको के साथ उन्हें कपंनी देते नजर आएगे।

    पुणेरी पलटन के सीईओ कैलाश कांडपाल ने कहा, “अनूप प्रो कबड्डी लीग प्रारूप में एक बहुत ही अनुभवी व्यक्ति हैं और अपने शांत स्वभाव और शांत रचना के लिए जाने जाते हैं। पुनेरी पलटन के सीईओ कैलाश कांडपाल ने कहा, हम अपनी टीम के लिए इस सीजन में नई रणनीति लागू करने के लिए उनकी विशेषज्ञता पर बैंकिंग कर रहे हैं।

    https://www.youtube.com/watch?v=OQu4mBOCBRQ

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *