राजनेता बने अभिनेता कमल हासन ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी पर 11 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव में दो संसदीय निर्वाचन सीटों से चुनाव लड़ने पर कटाक्ष किया। कमल हासन ने 21 फरवरी 2018 में खुद की पार्टी मक्कल निधि मैयम का गठन किया था। कमल ने कहा कि राहुल का दो सीटों से चुनाव लड़ना कोई लड़ना कोई अच्छा अभ्यास नही है। उन्होंने भाजपा के द्वारा चलाया गया मैं भी चौकिदार हूं प्रचार पर भी हमला किया।
यह पहले भी कई नेताओं द्वारा किया गया जिनकी मैं भी प्रशंसा करता था लेकिन इस का मतलब यह नही कि मैं जिन्होंने यह किया उन सभी से सहमत हो जांऊ। समाज सुधारक कार्य जो कि हमारे पुर्वजों के द्वारा किया गया था। वह दिखते तो मुश्किल हैं मगर सम्मान के काबिल हैं। मैं बिल्कुल वैसे ही करूंगा जैसे उन्होंने किया। एक मतदाता के रूप में दो सीटों से चुनाव लड़ना मुझे पंसद नही आएगा।
कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के दो सीटों, जोकि केरल के नायवाड और उत्तर प्रदेश के आमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़ा होना, विपक्षी दलों को आलोचना का अवसर मिल गया हैं। उन्होंने 4 अप्रैल को वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया था जबकि 10 अप्रैल को अमेठी से नामांकन दाखिल करने की संभावना हैं।
भ्रष्टाचार के मुद्दा जोकि एमएनएम के चुनावी एजेंडे का सबसे अधिक भाग का हिस्सा हैं पर हासन ने कहा कि चौकीदार प्रचार जो वह कह रहे हैं वह करता नजर नही आ रहा।
संभावता वह किसी और की रक्षा कर रहे हैं, लेकिन मुझे नही लगता कि वह गरीबों के हक की रक्षा कर रहे हैं। मेरे विचार से वह खुद के भ्रष्टाचार की रक्षा कर रहे हैं। वह भ्रष्टाचारियों के रक्षा हैं। उन भ्रष्टाचारियों की संख्या पर जरा ध्यान दीजिए जो चौकीदार के दरवाजें से बचके भाग गए हैं।
हासन ने 2019 के लोकसभा चुनाव की दावेदारी में भाग नही लिया। लेकिन उन्होंने 58 उम्मीदवारों का नामांकन भरवाया हैं जिसमें 40 लोकसभा चुनाव के हैं जबकि 18 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 18 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं। हासन ने डीएमके और एआईएडीएमके के साथ कोई गठबंधन नही किया।
2024 के लिए जारी किया घोषणापत्र
நம்ம சின்னம் #டார்ச்லைட் pic.twitter.com/8bISCCVJO8
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 8, 2019
कमल हासन नें आज अपने लोकसभा क्षेत्र कोयम्बटूर के लिए एक विशेष घोषणापत्र जारी किया है, जो उनके मुताबिक 2024 तक वे उसे पूरा करेंगे।
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों में कमल हासन चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी तमिलनाडु की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा 18 रिक्त राज्यसभा सीटों पर भी उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
आगामी चुनावों के लिए कमल हासन की पार्टी को ‘टोर्च’ प्रतीक के रूप में मिला है।
कोयंबटूर के लिए जारी घोषणापत्र को कमल हासन नें ‘विजन 2024’ नाम दिया है जिसमें उन्होनें पानी, बिजली, निर्माण, साफ़ ऊर्जा, सामाजिक सुधर और व्यापार से सम्बंधित कई वाडे किये हैं।
इस दौरान कमल हासन नें घोषणा की है कि इन वादों में से ज्यादातर वाडे 2022 तक पुरे हो जायेंगे और जो बचेंगे वे 2024 तक पुरे हो जायेंगे।