Sat. Jan 11th, 2025
    दिल्ली छात्र लोन

    दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार ने आज शहर के छात्रों के लिए एक ऐसी योजना की घोषणा की है, जिसके मुताबिक दिल्ली के छात्रों को पढ़ाई के लिए बिना कुछ गिरवी रखे लोन मिल जाएगा।

    योजना की घोसणा करते समय केजरीवाल ने कहा, कि लोन को चुकाने के लिए छात्र या उनके परिजनों को कुछ भी गिरवी रखने की जरुरत नहीं है। लोन के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। इस लोन के जरिये छात्र दिल्ली या देश के किसी भी कोने में पढ़ाई कर सकते हैं।

    किसको मिल सकता है लोन?

    जो भी छात्र, जिसने दिल्ली में 10 वी और 12 वी की पढ़ाई की हो, इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके जरिये छात्र पुरे भारत के किसी भी कॉलेज में पढ़ाई कर सकते हैं।

    लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

    छात्र लोन के लिए अप्लाई करने के लिए निर्धारित वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी निजी जानकारी देनी होगी। जानकारी देने के बाद अधिकारी आपकी जानकारी को सुनिश्चित करेंगे।

    लोन कैसे चुकायें?

    पढ़ाई के दौरान छात्र पर लोन चुकाने का कोई भी दबाव नहीं होगा। पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्र को नौकरी ढूंढ़ने के लिए एक साल का समय दिया जाएगा। इसके बाद आप अगले 15 सालों में कम ब्याज दर पर लोन चुका सकते हैं।

    इस योजना के तहत सरकार ने गरीब छात्रों के लिए विशेष तैयारी की है।

    लोन पर ब्याज दर क्या है?

    इस योजना में ब्याज दर का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्याज दर बैंकों की तुलना में काफी कम होगा। इसके लिए 5-7 फीसदी ब्याज दर होने की संभावनाएं हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।