राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग की शिकायत को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गृह मंत्रालय को भेज दिया हैं। राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को शिकायत पत्र उचित कार्यवाई करने हेतू भेजा हैं। बता दें, एक रैली के दौरान कल्याण सिंह ने पीएम मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देकर जिताने को कहा था जिसके बाद चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को इसकी शिकायत की थी।
यह मामला, 25 मा्र्च का हैं जब राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक रैली के दौरान कहा कि हम सब चाहते हैं की मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें, मोदी का प्रधानमंत्री बनना समाज के लिए आवशयक हैं। उन्होंने एक भाजपा कार्यकर्ता के रुप में स्वम् का भी बखान किया।
कल्याण सिंह काफी लम्बें समय से भाजपा में शामिल रहे है, उन्हें राजस्थान के राज्यपाल के पद पर 2014 में नियुक्त किया गया था। तब से वह एक संवैधानिक पदभार सम्भाले हुए हैं। वह किसी भी पार्टी को न ही समर्थन कर सकते हैं और न ही प्रचार कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने इसे आचार सहिंता का उल्लघंन करार दिया। बता दें, देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ाआचार सहिंता के दिशा निर्देश के अनुसार सभी पार्टियों को यह सुनिश्चत कराना हैं कि चुनाव स्वतंत्र और निडर हो। जैसा की चुनाव आयोग के पास सिंह पर कार्यवाई करने का अधिकार नही हैं इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति को लिखित शिकायत की।
कल्याण सिंह के आचार सहिंता के उल्लघंन करने की शिकायत चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी को भेजी जिन्होंने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबित इस से पहले 1993 में एक और राज्यपाल के आचार सहिंता के उल्लघंन का मामला समने आया था। जब गुलशेर अहमद ने अपने बेटे का प्रचार किया था जोकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे।