हार्दिक पांड्या के शानदार आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से मात दी थी। जिसकी बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हार्दिक पांड्या की जमकर प्रशंसा की है।
पांड्या ने कल मैच में केवल 8 गेंदो मे 25 रन की नाबाद आतिशी पारी खेली और उनके साथ वेस्टइंडीज के घातक हिटिंग वाले खिलाड़ी पोलार्ड ने भी 7 गेंदो में 17 रन की नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 20 ओवर में 170 तक पहुंचाया था। पहले 10 ओवरो में टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 3 विकेट थे।
पांड्या ने अपनी पारी में 3 गगनचुंबी छक्के और एक चौका लगाया और उसके बाद वह गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखरने में सफल रहे और अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 171 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 8 विकेट के नुकसान में 133 रन ही बना सकी और टीम को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।
स्टीफन फ्लेमिंग ने बुधवार पोस्ट-मैच समारोह में कहा, ” मैं हार्दिक पांड्या का बहुत बड़ा फैन हूं, मुझे लगता है वह एक बहुत अच्छे खिलाड़ी है। उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, ऐसा लग रहा है कि उनके पास एक अच्छी बात है जो वह डेथ ओवरो में ऐसा कर पा रहे है। टीमों का मुकाबला करने के लिए योजनाए अब होनी चाहिए। हम जो करने की कोशिश कर रहे थे उससे खुश थे लेकिन वह सही से नही हो पाया जो हम करना चाहते थे।”
न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ” वह एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वह मुंबई के प्रमुख हथियारों में से एक है और भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है। अगर आप उन्हे मैच में नही रखते है तो आपके जीतने के मौके अक्सर कम हो जाते है। लेकिन आज बल्ले और गेंद से वह शानदार रहे है।”
Special to hit helicopter shot with @msdhoni watching: Hardik
"Hoped MS would congratulate me after that shot 😜"
An overjoyed @hardikpandya7 talks about emulating inspiration MSD's pet stroke against CSK. Interview by @Moulinparikh #MIvCSK @mipaltan📹 https://t.co/jLLWXuZRYe pic.twitter.com/aci6s6cPBF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2019