Thu. Dec 19th, 2024
    मोगरा फुलला: स्वप्निल जोशी की आगामी फिल्म से बाहर आया नीना कुलकर्णी का लुक

    टीवी के मशहूर अभिनेता स्वप्निल जोशी जल्द एक मराठी फिल्म “मोगरा फुलला” में नज़र आएंगे जिसमे वह 35 साल के कुंवारे पुरुष सुनील कुलकर्णी का किरदार निभाएंगे। फिल्म से उनका लुक कुछ दिन पहले बाहर आया था और उसे दर्शको से बहुत सराहना मिली थी। बाद में, फिल्म का पोस्टर लांच हुआ और उसे भी बहुत पसंद किया गया। और अब जो पोस्टर मेकर्स ने रिलीज़ किया है, उसमे फिल्म के अन्य मुख्य किरदार की झलक देखने को मिल रही है।

    ये किरदार सुनील की माँ का है जिसे अनुभवी अभिनेत्री नीना कुलकर्णी निभा रही हैं। नीना बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में जाना पहचाना नाम है। वह कुछ वक़्त से मराठी सिनेमा से दूर थी और इतने समय बाद उन्हें फिर वापसी करते देखना उत्साहित करने वाला है। वह आगामी मराठी फिल्म ‘पोंडीचेरी’ में भी दिखाई देंगी जो इस साल रिलीज़ हो रही है।

    https://www.instagram.com/p/BvvaqDBlmAx/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्म “मोगरा फुलला” के नवीनतम पोस्टर में नीना और स्वप्निल नज़र आ रहे हैं जिसमे दोनों का भावनात्मक जुड़ाव देखा जा सकता है। उसके नीच टैगलाइन लिखा है-‘अपुलकिच्या नात्यात गुनतलेही ओअध’ जिसका मतलब है एक प्यारे रिश्ते में बंधा सम्बन्ध।

    फिल्म के बारे में उत्साह जताते हुए, नीना ने कहा-“मुझे फिल्म की शूटिंग करने में बहुत मजा आया क्योंकि फिल्म की निर्देशक श्रावणी मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। मैं स्वप्निल जोशी के साथ 14 साल के लम्बे अन्तराल के बाद फिल्म कर रही हूँ। चंद्रकांत कुलकर्णी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। मैं उनके द्वारा निर्देशित बहुत मशहूर नाटको में से कुछ में अभिनय कर चुकी हूँ।”

    https://www.instagram.com/p/BvgV-MdlQ3-/?utm_source=ig_web_copy_link

    “उनके साथ फिर काम करना अलग अनुभव था। ये एक बेहद खूबसूरत और संवेदनशील कहानी है और एक माँ का किरदार निभाते वक़्त इसने मुझे संतोष दिया। मैं निर्माता अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक निशंदर को ऐसी फिल्म का निर्माण करने के लिए धन्यवाद करती हूँ।”

    श्रावणी देओधर द्वारा निर्देशित फिल्म एक प्रेम-कहानी है जो इस साल 14 जून को रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *