केएल राहुल, जो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते है वह इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाईजी से बर्खास्त करने के बाद टीम को पता लगा है कि एक स्टार बल्लेबाज की कमी क्या होती है। क्योकि वह पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल होने के बाद शानदार खेल का नजारा दिखा रहे है और अपनी टीम के लिए नंबर एक बल्लेबाज भी बन रखे है।
राहुल ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ” आरसीबी की टीम में मैं विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की परछाई के अंदर रह जाता था और यहां पर मैं नंबर-1 हूं जिसेस मुझे मदद मिल रही है।” अगर आईपीएल की बात करे तो 2018 मेरे लिए शानदार रहा था। जहां हमारे पास एक संतुलित पक्ष था, इस साल भी हमारी टीम शानदार है।
उन्होंने ऑर्डर के शीर्ष पर क्रिस गेल के साथ शानदार प्रदर्शन किया है और कहते हैं कि वह जमैका के बल्लेबाज के साथ बातचीत करने में मजा आता है।
उन्होने कहा, ” क्रिस गेल एक अविश्वसनीय मनोरंजन करनेवाले खिलाड़ी है। मैंने उन्हे बताया कि 37 साल की उम्र में उन्होने फिर से रूप धारण कर लिया है। उन्होने कहा वह अब 40 के करीब होने वाले है। 40 साल की उम्र में वह इस तरह खेल सकते हैं जैसे असत्य हो। मैं इस बार विश्वकप को ध्यान में रखते हुए मैं आईपीएल में अच्छा खेल दिखाऊंगा।”
अगर राहुल का आईपीएल अच्छा जाता है तो वह विश्वकप की टीम में जगह पा सकते है और ऐसा ही कुछ उनके दिमाग में भी है।
राहुल ने कहा, “मैं विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस आईपीएल को और अधिक अनुशासित करने जा रहा हूं।” “चयन मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन मैं खुद को सबसे अच्छा मौका देने के लिए सब कुछ करूंगा।”
राहुल आईपीएल के शुरुआती दो मैचो में कुछ खास नही कर पाए है और उन्होने अबतक खेले 2 मैचो में केवल चार रन बनाए है। अगर उनकी फॉर्म इसी प्रकार रही तो उनका विश्वकप के लिए उड़ान भरना भी मुश्किल होगा।