केरल के युवा तेज गेंदबाज बसील थम्पी 23 मार्च को शुरू होने वाले आईपीएल सीजन 12 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इच्छुक है।
थम्पी प्रभावशाली सनराइजर्स के गेंदबाजी अतिक्रमण का हिस्सा है जिसमें अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बाएं हाथ के सीमर खलील अहमद शामिल हैं।
थम्पी ने पीटीआई को बताया, “आगामी सीजन में मैं अच्छा करना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहूंगा। मैं टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं। पिछले साल के अनुभव से, मुझे इस टीम से बहुत कुछ सीखने को मिला।”
25 वर्षीय तेज गेंदबाज, जो गुजरात लायंस के साथ अपने कार्यकाल के दौरान प्रसिद्धि पाने के लिए उठे थे उन्हें लगता है कि वह अपने स्टॉक की डिलीवरी पर टिक जाएंगे, जो कि यॉर्कर है।
दाए-हाथे के पेसर ने कहा, ” मैं अपनी चीजो में टिकना चाहूंगा। क्योंकि मेरे पास अच्छी यार्कर है। मुझे लगता है मुझे थोड़ी विविधताओ में इसी के साथ रहना टिके रहना चाहिए।”
थम्पी के मुताबिक जो महत्वपूर्ण चीज उन्होने सीनियर गेंदबाजो से सीखी है वह है कि अपने शरीर को कैसे तैयार किया जाए।
उन्होने कहा, ” जो अहम चीज मैंने सीखी है वह यह है कि अपने शरीश को कैसे तैयार किया जाए, यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है।”
उन्हें लगता है कि आईपीएल के दौरान गेंदबाजी करने से आत्मविश्वास मिलेगा।
थम्पी ने कहा, ” आईपीएल में गेंदबाजी करना बहुत चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि सब जानते है यह बल्लेबाजो का खेल है। औऱ हमे गेंदबाजी करने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है, यह कुंजी है। तो पिछले तीन साल में मैंने यही आत्मविश्वास कमाया है कि मैं सबको गेंदबाजी कर सकूं। जब मुझे गेंदबाजी करने को मिलेगी, तब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहूंगा।”
थम्पी ने अपने सह-पेसरो के साथ भी एक अच्छा तालमेल भी साझा किया है।
उन्होने आखिरी में कहा, ” हम एक दूसरे को अच्छे से जानते है। संदीप और सिद्दार्थ कौल- हम इंडिया-ए मैचो में साथ खेलते आए है। हम फिल्ड के अंदर और बाहर अपने विचार साझा करते रहते है।”
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 24 मार्च को कोलकाता के इर्डन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।