भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचो की सीरीज का आखिरी और पांचवा वनडे मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम के ओपनरो ने अपनी शानदार फॉर्म का आगाज कर दिया है। शिखर धवन ने चौथे वनडे में अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ 143 रन की पारी खेली। वही उनके साथी रोहित शर्मा ने भी 95 रन की पारी खेली थी जिसकी बाद वह अब एलीट लिस्ट से जुड़ने के बेहद करीब है।
रोहित शर्मा के पास 8000 रन पूरे कर कर एलीट लिस्ट में जुड़ने का बहुत अच्छा मौका है। वह इस मुकाम से केवल 46 रन से दूर है। वह दिल्ली में खेले जाने वाले अंतिम वनडे मैच में वह इस मुकाम को हासिल कर सकते है।
अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे वनडे में ऐसा कर पाते है, तो वह प्रतिष्ठित श्रेणी में ही शामिल नही होंगे बल्कि बल्कि वह सौरव गांगुली के साथ ऐसा करने वालो की सूची सबसे तेज तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
हिटमैन के पास एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और बहुत से खिलाड़ियो को पछाड़कर इस सूची में तीसरे स्थान पर आने का मौका है। भारत के कप्तान विराट कोहली और डी विलियर्स के इस सूची में पहले औऱ दूसरे स्थान पर बने हुए है। इन दोनो खिलाड़ियो ने 173 और 182वीं इनिंग में 8000 रन पूरे किए है।
दाए-हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीन वनडे कुछ खास नही गए थे। लेकिन मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में हिटमैन ने एक बार फिर अपनी फॉर्म का नजारा दिखाया। रोहित ने चौथे वनडे मैच में 92 गेंदो में 95 रन की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
अगर वह पांचवे वनडे मैच में कुछ इस प्रकार की पारी खेलते है तो फिर वह केवल एलीट लिस्ट में ही शामिल नही होंगे बल्कि विश्वकप के लिए अपने स्थान को और पक्का कर देंगे।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी वनडे बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा।