भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके नियंत्रण से परे है। उन्होने यह चर्चा इसलिए कि क्योंकि भारतीय सैनिकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच के दौरान छलावरण टोपी पहनकर मैच खेला था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर भरत अरुण ने संवाददाताओ से कहा, ” हमने वही किया जिससे हम देश के सेनिको के लिए एकजुटता व्यक्त कर सकते थे। बीसीसीआई ने इसके लिए पहले से ही अनुमति ले रखी थी। जो भी पीसीबी कह रहा है हमारे नियंत्रण से परे है।”
रांची में खेले गए तीसरे मैच के दौरान भारतीय टीम सैन्य टोपी पहनकर मैदान में मैच खेलने उतरी थी। जिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। उसके एक दिन बाद ही, पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखकर कहा था की बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है।
इसके फलस्वरूप, आईसीसी ने यह साफ करते हुए कहा था अपने शहीदो जवानो के सम्मान के चिह्न में भारतीय टीम ने आर्मी कैप पहनकर मैच खेला था और उसकी अनुमति बीसीसीआई ने हमसे पहले ही ले रखी थी।
भारत को चौथे वनडे मैच में वनडे सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब पांच वनडे मैचो की सीरीज 2-2 से बराबरी पर है। मेहमान टीम ने चौथे मैच में 358 रनो के लक्ष्य को 48 ओवर में ही हासिल कर लिया था। यह ऑस्ट्रेलिया का मोहाली में सबसे बड़ा रन चेज था।
गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा एक मैच में खराब गेंदबाजी के लिए गेंदबाजो पर दोष डालना सही नही है।
अरुण ने कहा, ” यही वही गेंदबाज है जिन्होने भारतीय टीम को पहले कई मैच जितवाये है। गेंदबाजो ने टीम को 75 प्रतिशत से ज्यादा मैच अपने बलबूते पर जितवाए है और अभी तक का यह गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ आकड़ा है। लेकिन पिछले मैच में गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नही कर पाए लेकिन यह अच्छा है इससे हमे पता लगेगा कि विश्वकप से पहले हमे और कहा-कहा सुधार करने है।”