Sun. Nov 24th, 2024
    दलितों के नेता जिग्‍नेस मेवानी

    हार्दिक पटेल की कथित सीडी बम की तरह सियासी गलियों में गिरी हैं। इस सीडी का धमाका इतना तेज हैं कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे देश से इस मामले में प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। सोशल मीडिया में वायरल होते ही इस सीडी का मुद्दा तमाम टीवी चैनलों में आ गया हैं। इस सीडी को लेकर सभी नेताओं के अपने अपने मत देखने को मिल रहे हैं।

    कोई इस सीडी को फर्जी बता रहा हैं, तो कोई हार्दिक के समर्थन में आ गया हैं। वैसे इस सीडी को लेकर हार्दिक पर सवाल खड़े करने वाले नेताओं की भी कमी नहीं हैं। इस मामले में नेताओं के बयान भी काफी अनोखे हैं, अब सीडी को लेकर ताजा बयान दिया हैं दलित नेता जिग्‍नेस मेवानी ने। जी हां जिग्नेस की माने तो हार्दिक ने कोई गलत काम नहीं किया हैं।

    अपने एक ट्वीट में उन्होने हार्दिक का समर्थन करते हुए कहा हैं कि ”सेक्स का अधिकार एक मूल अधिकार हैं, इसलिए किसी को भी आपकी निजता भंग करने का अधिकार नहीं हैं।”

    उन्होने हार्दिक को इस मुद्दे को लेकर परेशान ना होने को कहा हैं। गौरतलब हैं कि कल अचानक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमे हार्दिक पटेल जैसा दिखने वाला नौजवान एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था। इस वीडियो के आने के बाद मानों चारो तरफ हाहाकार मच गया।

    तमाम मीडिया चैनलों ने भी इस मुद्दे को देर ना करते हुए प्रसारित कर दिया। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई हैं, ना ही इस बात को पुख्ते तौर पर कहा जा सकता हैं कि वीडियो में दिख रहा नौजवान हार्दिक पटेल ही है।

    आपको बता दे कि इस वीडियो को हार्दिक ने फर्जी और नकली कहा हैं तथा इस घटना को बीजेपी की घटिया और गन्दी राजनीति बताया हैं। हार्दिक ने इस मुद्दे पर कहा हैं कि मुझे चुनाव से अलग करने के लिए पुरे गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा हैं। हार्दिक ने ट्वीट में कहा है कि ”अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई हैं। मुझे बदनाम कर लो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओ का अपमान किया जा रहा हैं।”

    https://twitter.com/HardikPatel_/status/930005238991478784

    इसी मुद्दे पर एक और ट्वीट में हार्दिक ने इस चुनाव में खुद को बदनाम करने का इल्जाम विपक्ष पार्टियों पर लगाते हुए कहा कि ”जिसको जो करना हैं कर ले, पीछे हटने वाला नहीं हूँ। जम के लड़ने वाला हूँ। 23 साल का हार्दिक अब बड़ा हो रहा हैं। मुझे बदनाम करने में करोड़ों का ख़र्च किया जाता हैं।”

    https://twitter.com/HardikPatel_/status/930078432314249217

    अपने को इस मुद्दे पर बदनाम करने वालों को उन्होने कानूनी करवाई कि चेतावनी दी है।