प्रधानमंत्री किसान स्कीम के परिणामों पर हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्वीट किया गया है जिसमे बताया गया है कोई प्रधानमंत्री किसान स्कीम द्वारा अब तक कुल 5215 करोड़ रूपए खर्च किये जा चुके हैं और इस खर्चे से अब तक कुल 2.6 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं।
नरेंद्र मोदी ने की सराहना :
Under PM Kisan Samman Nidhi:
Benefit of over Rs. 5215 crore transferred directly into the bank accounts of more then 2.6 crore small and marginal farmers within 37 days of announcement of the scheme!
— PMO India (@PMOIndia) March 10, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस स्कीम के परिणाम बताने के लिए ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया था जिसमे इसकी सफलता के आंकड़े बताए गए थे। उन्होंने कहा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत: घोषणा के 37 दिनों के भीतर 2.6 करोड़ से अधिक लघु और सीमांत किसानों के बैंक खातों में सीधे 5,215 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हस्तांतरित कर दिया जा चूका है।
इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा था की यह सबसे सफल योजना है जिसने इतने कम समय में इतनी अधिक मात्रा में किसाओं को लाभ पहुंचाने में सक्षम हुई है।
इस योजना की परिणामों की जो आधिकारिक रिपोर्ट जारी की गयी थी उसमे यह जानकारी दी गयी थी की राज्यों के अनुसार कुल कितने किसानो को इस योजना का लाभ मिला है। इस सूचि में बताया गया है की उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों को लाभ मिला है जहां कुल 74 लाख किसानों को इस स्कीम के तहत लाभ प्रदान किया गया है।
उत्तर प्रदेश के बाद आँध्रप्रदेश राज्य में जहां 32 लाख किसानों की इस स्कीम का लाभ मिल सका वहीँ गुजरात में लगभग 25 लाख किसानों की अभी तक इस स्कीम से लाभ पहुंचाया गया है।
स्कीम के बारे में :
आम चुनाव के बाद, केंद्र ने 75,000 करोड़ रुपये की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की घोषणा की, जिसके तहत लगभग 12 करोड़ किसानों को जिनके पास 2 हेक्टेयर से काम भूमि है उन्हें प्रतिवर्ष उनके बैंक खाते में 6000 रुपयों की किश्त प्रदान की जायेगी। कुछ समय पहले एक अधिकारिक्क स्टेटमेंट जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार गुजरात, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इस स्कीम को लागू किया जा चूका है।
पिछले माह पेश किये गए बजट में, एनडीए सरकार ने योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के लिए मार्च-अंत तक पहली किस्त के रूप में किसानों को 2,000 रुपये हस्तांतरित करने के लिए कुल 20,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 1.01 करोड़ किसानों को पहली किस्त 2,021 करोड़ रुपये की कुल राशि हस्तांतरित करके इस योजना को औपचारिक रूप से शुरू किया गया था।