भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर नागपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अर्धशतक के बेहद करीब आकर आउट हो गए। लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 46 रन पर आउट हो गए। विराट कोहली ने एडम जाम्पा की गेंद को सीधे एडम जाम्पा की ओर मारा जो गेंद केवल गेंदबाज की उंगली पर लगकर दूसरे छोड़ से बल्लेबाजी कर रहे विजयशंकर के स्टंप पर जा लगी और वह आउट हो गए। दूसरे छोड़ से खेल रहे विजय शंकर के पास इतना टाइम भी नही था कि वह क्रीज के अंदर अपने बल्ले को रख सके। इस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होते हुए कोहली और शंकर के बीच 81 रन की साझेदारी पर विराम चिह्न लग गया।
https://twitter.com/DivzArjun/status/1102872139571449857
शंकर के विकेट के बाद, केदार जाधव और एम एस धोनी जल्द अपना विकेट गंवा बैठे, जिससे भारत एक अनिश्चित स्थिति में चला गया।
इससे पहले, इसी मैच में भारत के सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित अपने वनडे करियर में पहली बार घर में शून्य पर आउट हुए है। जब पेट कमिंस ने उनको पहले ओवर की गेंद बाहर की ओर फेंकी तो वह थर्ड मैन की ओर एडम जाम्पा को कैच थमा बैठे। रोहित हाल में फॉर्म में नजर नही आ रहे है। उन्होने अपनी पिछली आठ इनिंग में केवल एक अर्धशतक लगाया है।
विश्व कप से पहले ऐसी फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है। इसलिए रोहित शर्मा को आगामी तीन वनडे में अपने बल्ले से रन बनाने होंगे।